आसमान का सीन चीरकर
जब उजाला धरा पर आता है
नई उमंग नई स्फूर्ति नया दिन
उम्मीद से लबालब भर के आता है
जब उजाला धरा पर आता है
बेसहारा का सहारा,निराश को आस
कितने दिल मिलाने,भरोसा बनकर
चेहरों पर हसीं बिखरने आता है
जब उजाला धरा पर आता है
नई बातेँ नई राहें नया अल सफा
देख रहें अँधेरे से निकलकर
नए ज़ज्बात लेकर आता है
जब उजाला धरा पर आता है
-
मैंने मोहब्बत की तो उससे की
जिसका मिजाज समझ ना पाया
सब कसमे वादे कर डाले
उसकी हकीकत जान ना पाया
रहे दिल में खुदा की तरह
अफसोस ! उनको समझ ना पाया
-
तेरी यादों को दिल में सम्भाले रखेंगे
जब याद आओगे आंसू बहा लेंगे
हम सबको छोड़कर जाने वाले
तेरी यादों का एक घर बना लेंगे
भुला ना सकेंगे बातेँ तेरी
भुला ना सकेंगे नसीहत तेरी
तेरे साथ का एक आयाम बना लेंगे
दिल मे हमेशा रखेंगे तस्वीर तेरी
तस्वीर तेरी को आईना बना लेंगे
Date-05/10/2024-
सूरज से निकलती किरण हो तुम
बहती बादल की छांव हो तुम
जहां ठहर जाए वो उजाला हो तुम
जहां रुक जाए वो बरसात हो तुम
🌺Good Morning 🌺
🏵Dear Friends🏵— % &— % &-
मैंने कहा रूह में उतर जाऊंगा
बोली उतर जाओ ना
दिमाग में बस जाऊंगा
बोली बस जाओ ना
फिर निकल नहीं पाऊंगा
निकालना कौन चाहता है
तेरे साथ तो ♥️ जीना चाहता है
🌷Good Morning🌷
🌷Have A Nice Day🌷-
गिर गिर कर उठता हूं रोज
एक नया कदम बढ़ाता हूँ रोज
मुड़कर नहीं देखता पीछे अब
नई सफलता गढ़ता हूँ रोज
ना किसी से दोस्ती ना बैर
नये नये अनुभव लेता हूँ रोज
छोड़ चुका पुरानी दुनिया पीछे
एक नई जिंदगी लिखता हूँ रोज
-
ख्वाब हमारे रूठ गए
जब से तन्हा छोड़ गए
समंदर पूरा खाली हो गया
कांटे भरे बादल छोड़ गए
ख्वाब हमारे रूठ गए
कहां कहां है प्यार का कदम
इश्क के निशान छोड़ गए
रेत में देखूँ या पानी में देखूँ
सरगोशियां दिल में छोड़ गए
ख्वाब हमारे रूठ गए-
काश तुम दो पल और ठहर जाते
तुम्हारी रूह तक हम उतर जाते
रहने ना दिया इस पार तुमने
उस पार हम खुद चले जाते
काश तुम दो पल और ठहर जाते
माना समय तुम्हारा ही था
पर तुम्हारे बिना संजोग कैसे पाते
काश तुम दो पल और ठहर जाते-
Happy Birthday
जन्मदिन की हो इतनी शुभकामनाएं
सारी खुशियां तुझे मिल जाएं
दुनिया में अपना जगमग दीप जलाएं
महकता रहे तेरा जीवन
इक ऐसी जीवन की डोर बनाएँ
🌹Happy Birthday🌹
🌷🌷Dear Lashika Maurya🌷🌷-
मैं लिखकर भी झूम जाता हूं
अपने गीत में खुद ही गा लेता हूं
मैं प्यारी सी आवाज ना दे पाया
शब्दों का तो कोई मोल न कर पाया
तुझे रहने को दिल ने कहा कितनी बार
तेरे बिना कोई भी गीत ना गा पाया
तुम आओ तो सही जिंदगी में मेरे
तुम्हारे बिना कभी जी नहीं पाया
गीत बन जाएंगे झूमेंगे सारी बस्ती में
मगर मैं तुमसा कोई साज ना दे पाया
कितनी मोहब्बत है तुम्हारे लिए दिल में
कभी इस बात को मैं तुमसे कह नहीं पाया
आओ मिले एक हो जाए
योगी के शब्दों में कहीं खो जाए-