खुद को खुद ही गले लगाया कर
ग़म में भी खुल के मुस्कुराया कर
पूछता हाल बस हमारा है
अपने दिल की भी तू सुनाया कर
पानी रखने के ही बहाने से
घर की छत पे कभी तो आया कर
जान लेनी है शौक से ले ले
मुझको हरगिज़ न आजमाया कर
होके मदहोश आप ही खुद में
ख़ुद की कमियाँ न भूल जाया कर
-
किसको क्या समझाया जाये
अपना ढोल बजाया जाये
"भाड़ में जाओ"से अच्छा है
खुद ही भाड़ में जाया जाये
हम पगड़ी धारी बन्दों को
अमृत से नहलाया जाये
ये हरिजन हैं इनको खाना
सबसे दूर खिलाया जाए
-
कौन किसके काम आया ऐ खुदा तेरे सिवा
है यहाँ सब "मोह माया" ऐ खुदा तेरे सिवा-
है यहाँ सब " मोह माया" ऐ खुदा तेरे सिवा
कौन किसके काम आया ऐ खुदा तेरे सिवा-
दिख रहा जो दूर बस्ती से धुँआ उठता हुआ
वो किसी बुढ़िया का यारो है मकां जलता हुआ-
सुन लो तुम समझाने निकले
हम औकात दिखाने निकले
राजमहल में सोने वालो
तुमको आज जगाने निकले
अंगारे भरकर आंखों में
सड़कों पर दीवाने निकले
रोजगार, पेंशन की बातें
सब झूठे अफ़साने निकले
जिनको हमदम अपना माना
वो सब यार सयाने निकले
-
दौड़ते - भागते कट गई जिंदगी
न इधर का रहा न उधर का हुआ
चार काग़ज़ के टुकड़े कमाने गया
गाँव मुझमें बसा मैं शहर का हुआ-
न जाने कैसे मेरी माँ मेरे दुःख जान लेती है
कहूँ मैं झूठ जो कोई उसे पहचान लेती है
ज़माने भर की रश्मों को वो रख देती है कोने में
उसे करके दिखाती है जिसे वो ठान लेती है-
मैंने किया था इश्क बता तूने क्या किया
एहसान फरामोश मैं तुझसा तो नहीं हूँ-