महबूब को चांद लिख देते हैं,
चाहे तो आसमान लिख देते है,
फर्क बस नजर नजर का है,
इंसान को भगवान लिख देते है।-
IG: patangi.armaan
तुम किसी एग्जाम की सैलीबस भी नहीं,
फिर भी तुम्हें दिन भर दोहराता रहता हूं।
इतना ज्यादा तुम्हे याद रखता हूं,
जाने किस किस तरह तुम्हें पढ़ा करता हूं।-
At the end, Everyone wants to take you to their bed,
But trust me I can make you feel good on the couch too.-
चलो आख़िरी बार देख लेते है लौटते लौटते,
खतों में तुम अपने तस्वीर कहां भेजती हो।।-
ख़ुशी से काँप रही थीं ये उँगलियाँ इतनी,
डिलीट हो गया इक शख़्स सेव करने में ।
©फ़हमी बदायूनी-
सही सही देखो, तो दिल देना बनता है,
इससे भी ज्यादा, मेरा तुम पर हक बनता है।-
तुम्हें मेरा क्या देखना, मुझे तुम्हारा क्या देखना,
जब बात नहीं होती, तो फिर चेहरा क्या देखना।
तुम हंस लेना कल को मेरी हालातों पर,
मैंने जो मकाम छोड़ दिया उसे दोबारा क्या देखना।
और खबर फैलेगी तो दूर तलक जायेगी,
तुम्हारे हरकतों का जायज़ा अखबारों में क्या देखना।-
जो भी जिंदा बची है सिर्फ मेरे जहन बची है,
तुम्हारी यादें, तुम्हारी बातें और वो तमाम मुलाकातें।-