I want to file a complaint against
" LIFE "
In the stage of enjoying and loving
you are teaching me to have
" PATIENCE "
Yog raj Kaith-
And
You attack them
And make sure that
They never SURVIVE again
You abuse them
And make sure that
They never REVIVE again
You lynch them
And make sure that
None ever gonna be
A "DOCTOR"again
-
They treat your heart attack !
And let it beat again !!
They give you breaths !
When you cannot breath again !!
They give you their days and hours !
When you come drink and dead !!
They were there !
From your birth till death !!
-
वक्त था ठहराव का या
ठहराव था वक्त का
उलझने थी समझ की या
समझ नहीं थी उलझनों की
थी ज़िंदगी की पहेली या
पहेलिओं में थी ज़िंदगी
-
Mr. Bean and Tom and Jerry made the childhood days happy.
Blue ticks , last seen and blocking ruined the adult hearts-
श्वेत साड़ी मैं लिपटी घाटी
आज फिर मैली हो गयी
दाग लग गया फिर से
शहादत ए शहीदों का-
यूँ गर चांदनी की अन्ना में बिखरते,
तो इश्क़ में मजहब की वजह क्या ?
वो अस्बाब ए शब दिलों रख रोते,
तो सहर तबस्सुम की वजह क्या ?
© Yog raj Kaith-
" She is soulful music for me
And I'm irritating noise for her "
©Yog R Kaith
-
न जगाओ नींद से उस आशिक़ को
आज कई दिनों बाद सोया लगता है
देखो गीला है तकिया भी उसका
आज तो जी भर के रोया लगता है
शायद कुछ दर्द कम हुआ है उसका
आज ही जख्मो को धोया लगता है
आज बेफिक्र है जैसे कुछ बाकी नहीं
इश्क़ मैं देखो सब कुछ खोया लगता है
©Yog R Kaith
-
हर पल छिपता रहा
मैं शर्म के हिजाब में
हाँ मैं कमजोर था
लोगो के हिसाब में
ना पढ़ सका मैं
इस ज़माने के रवैये को
इसलिए गलतियां तमाम मिली
मेरी ज़िन्दगी की किताब में
हर घड़ी खुद से उलझना
है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ
मुझमें ही है समंदर मेरा
©Yog R Kayth
-