जिसे सींचा लहु से है वो यू ही खो नहीं सकती
सियासत चाहकर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती
वतन के नाम जीना और वतन के नाम मर जाना
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती
पुलवामा के सहीदो को अश्रुपूर्णश्रधांजलि-
"यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपने किसे प्यार किया या किस चीज से प्यार किया। वास्तव में यही महत्वपूर्ण है कि आपने प्यार किया क्योंकि इस पृथ्वी पर अधिकांश बिना प्यार के अनुभव के ही समाप्त हो जाते हैं।"
-
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है ,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।-
घमण्ड किस बात का करना यारों...
एक रात ऐसी भी आएगी
जिसके बाद सवेरा ही नही होगा!
-
जीना है तो कर्ण की तरह जिओ
जिसका भी साथ दो खुलेआम दो
विरोधी कहलावोगे गद्दार नही
-
आज हमारी शादी की वर्षगांठ हैं
कभी ख़ुशी कभी गम… ये प्यार हो न कभी कम…
खिलते रहे एक दूजे की आँखों में…
महकते रहे एक दूजे के दिल में…
बढ़ते रहे सफलताओं से साथ में…
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे हर शाल-
श्री राम जी की कृपा से और मां के आशीर्वाद से
मोनी अमावस्या 12 फरवरी
मेरा जन्मदिन है
साथियों जिस प्रकार आपने मुझे अपना भाई और बेटा मानकर इतना मान सम्मान, प्यार और आशीर्वाद दिया... आशा करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ बना रहेगा।
जय श्री राम-
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए,
मैं सही, तुम ग़लत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ढह गए!-
जिंदगी की कसौटी पर हर रिश्ता गुजर गया
आज भी कुछ खरे सोने है
और कुछ का पानी उतर गया-
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है
जय हिंद जय भारत-