देशभक्ति और साहस हो दिल में वो डरा नही करते,
जो वतन पर जां लुटाते है शहीद होते है मरा नहीं करते।-
😘चाय प्रेमी 😘 IG : @yatharthgurjar_
मैं कोई कवि , श... read more
नव बीज को नव अंकुर दे मां,
नव विचार को ख्याति हो जाए,
अंकुश लगे, व्याधियों अत्याचार पर,
विद्या दो वसंत से नववर्ष हो जाए,
बुद्धि का पुष्प खिले हर आंगन,
महक में पूरा हिंदुस्तान हो जाए..!!-
बढ़ते बढ़ते इत्तेफ़ाकन मैं तेरे दर पे आ गया,
मुझे घर ने बुलाया ये देख मैं मेरे घर पे आ गया,
तूने मुझमें, और तुझमें उतरना चाहा मैने,
मगर तकदीर का ये सूरज मेरे सर पे आ गया,
लाखो - करोड़ों इबादते हमारी दो तरफा थी,
मुकम्मल भी न हुई, और मैं भंवर में आ गया,
तड़पकर तुझे जाना पड़ा किसी गैर के संग,
मैं भी तड़पता हुआ तन्हा सफर में आ गया,
कोहरा घना है, पारा नीचे है इस ज़ालिम ठंड में,
रात भी यादों में कटेगी, सोच मैं मुदस्सर में आ गया,
कहानियां - किस्से, अंजाम तो लाखो पढ़े है मैने,
मगर फिर भी "यथार्थ" तुम्हारे असर में आ गया!!
-
तुम बनो पतंग मेरी जिंदगी की, मैं पतंग की डोर बन जाऊं,
तुम बनो बौछार बारिश की,मैं खिलखिलाता मोर बन जाऊं
तुम किसी छोर पर, मैं किसी छोर पर, हम दुनिया में कही भी हो,
तुम मेरी ओर चली आओ, मैं तुम्हारी ओर चला आऊं...!!
-
इश्क में हदों की हदे पार हो जाए तो माने,
इश्क में परिंदों की रूह का दीदार हो जाए तो माने,
और ऐसे तो कई दरिया है जमाने में डूबने को,
कोई मोहब्बत के दरिया में हमसा डूब के जाए तो माने.!!!-
माना उदास. होने से होना नही है कुछ!!
पर उसके जाने के बाद बचा नही है कुछ!!!-
अब. तो. पैसों. में. बिकते. है लोग,
लोगो ने मोहब्बतो में बिकना छोड़ दिया है.!!
हम. भी. दुनिया. के. एब. में. है,
हमने भी मुस्कुराहटों में बिकना छोड़ दिया है!!
-
ज़िंदगी में अब मेरी खुद से सवाल हो गया है,
तुझसे बिछड़े आज पूरा एक साल हो गया है!!-
बेबसी और 'यथार्थ ' इस चेहरे पर उदासी कैसी,
ये सिलसिला तो सदियों से चलता आ रहा है...!
-
ये न पूछो क्या क्या करतब दिखाए है हमने,
आंसुओ के कर्ज खूं से चुकाए है हमने,
दुख के बाद संघर्ष सिर्फ इतना है,
बेटे की उमर में बाप के फर्ज़ निभाए है हमने..-