Patience
is the key
to grabbing
the best
opportunities.-
माँ ने संसार दिखलाया।
गुरु ने संसार मे चलना सीखलाया।
पिता ने हमेशा हौसला बढाया।
बहन ने साथ निभाया।
भाई ने विपत्ति मे आगे बढ़ना सिखाया।
और मित्र ने दुख मे हाथ बढ़ाया।-
जिंदगी का हर मोड़
हमें कुछ ना कुछ
सीख अवश्य देता है।
परंतु ये हम पे निर्भर करता है।
हम उसे स्वीकारते है।
या नकारते है।-
इंसान का Nature
Signature की तरह होता है।
जिस तरह Signature
बार-बार नही बदला जाता।
ठीक उसी प्रकार Nature भी
बार-बार नही बदला जाता।-
♥️
मेरे दोस्त !
अपना nature नरम रखना, जरूरत पड़े तोह गरम भी रखना।
शर्म अपनी तुम खोना मत, बेशर्म तुम होना मत।
गुस्से को रखना तुम अपने under,बन के दिखाओ ek समंदर।
बेबस तुम होना मत, होश अपने तुम खोना मत।
जिंदगी बहुत बड़ी है, ना जाने किस मोड़ पर आ खड़ी है।
पर धैर्य अपना तुम खोना मत,
और जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम रोना मत ।-
अच्छा व्यवहार
Aur
अच्छे विचार
किसी को विरासत मे नही मिलते
जनाब!
खुद कमाने पड़ते है।-
जिस परिस्थिति का परिणाम हमारे हाथों मे नही । उस परिस्थिति के परिणाम के बारे मे बार-बार सोच कर विंचित होना व्यर्थ है।
-