Yasmeen Parveen   (✍️Yasmeen Parveen)
1.1k Followers · 50 Following

read more
Joined 24 October 2020


read more
Joined 24 October 2020
30 AUG AT 22:46

जो गम और कशमकश जिंदगी है क्या बताए हम
अंधेरे ने जकर रखा है यूं..2025 सता रहा है बहुत तू
जिंदगी के हर पल को जिएंगे खुशियों के साथ
खुदा की रजा में हम राजी रहेंगे बेशक सब्र के साथ
आज फिर एक साल कम हो गये मेरे उम्र ए हयात से
हम कहां ठहर से गये हैं मुझे खुद मालूम नहीं
खुदा खैर करें बस यही दुआ की तलबगार मैं भी!
Happy Birthday to me 🎂🥺😍🥳

-


8 AUG AT 17:54

हर अल्फाजों में जिनके एहसास झलकता हो
एक कलम जब भी उठा लाजवाब लिखता हो
वो कलम खामोश क्यों हो गयी कुछ तो बताओ!?
कहां गुम हो मेरे भाई कृप्या आज तो दस्तक दो
दुआएं हर रोज करती है हर बहन भाईयों के लिए
आज तो दुआएं अल्फाजों में भी लिख डाले
आज के दिन ही खुदा ने जमीं पे उतारे आपको
भाई आज तो कुछ लिखो!

-


27 JUL AT 22:08

Now you have faded away
like memories that are hard
to even imagine....!

-


26 JUL AT 16:24

🤝😍🥳🎂🥳😍🤝

-


28 JUN AT 20:49

हां माना जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं कब है कब नहीं
परंतु जितनी भी है ये जिंदगी मजाक तो नहीं..!
हां माना हर फैसले पर इख्तियार खुदका नहीं....,
करें फैसले जिसमें सुकून हो इतना इख्तियार रखना ही
क्या एहसासों का बरकरार रहना असान नहीं
फिर एहसासों का जुड़ना वक्ती इत्तेफाक तो नहीं
ये अजीजी ये बैचैनी ये बुजदिली सबक तो नहीं
जिंदगी में सुकून का होना लाजिम है परंतु
किसी को दुख देकर ये मुमकिन तो नहीं!
इंसान की फितरत पे कुछ कहुं इतनी ईल्म तो नहीं
इसलिए अभी इतना ही काफी....खुश रहे खुशियां बांटे
खुदा खैर करे इसी दुआ की तलबगार मैं भी!

-


1 JUN AT 21:55

जिंदगी न वादों से चलती है न इरादों से चलती हैं
ज़िंदगी Sacrifices का सिला जो सब्र से चलती है!

-


25 MAY AT 21:34

इस बढ़ती जनसंख्या में पहचान बनाना बड़ी मुश्किल
ज़िंदगी मिली है तो कुछ ऐसा काम करें....
कुछ अपने लिए तो कुछ इस बढ़ती आबादी के लिए....
और जिनमें हो अपार मेहनत करने की ललक उन्हें कौन रोक सकता है भला अपनी पहचान बनाने से....!
ऐसे ही एक शख्शियत मेराज को जन्मदिन की ढ़ेरो बधाई और दुआएं बहुत सारी 🤲🤲🎂

-


22 APR AT 13:05

पृथ्वी पर अस्तित्व हमारा
सात ग्रहों में सबसे आला
कई घटकों से मिल बना
ये पृथ्वी ये संसार हमारा
बड़ा अचंभित करने वाला
दिन और रात का होना
फिर मौसम का बदलना
कितना लुभावन हर परिघटना!

-


7 APR AT 11:15

आजकल लोग Wealth को ही सबकुछ समझते हैं
जबकि सबसे बड़ा Wealth तो इंसान का Health
होता है जिसे बख़ूबी Ignore करते हैं लोग!

-


24 MAR AT 0:45

Duaa ki Darkhwast...🤲🤲

-


Fetching Yasmeen Parveen Quotes