हां माना जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं कब है कब नहीं
परंतु जितनी भी है ये जिंदगी मजाक तो नहीं..!
हां माना हर फैसले पर इख्तियार खुदका नहीं....,
करें फैसले जिसमें सुकून हो इतना इख्तियार रखना ही
क्या एहसासों का बरकरार रहना असान नहीं
फिर एहसासों का जुड़ना वक्ती इत्तेफाक तो नहीं
ये अजीजी ये बैचैनी ये बुजदिली सबक तो नहीं
जिंदगी में सुकून का होना लाजिम है परंतु
किसी को दुख देकर ये मुमकिन तो नहीं!
इंसान की फितरत पे कुछ कहुं इतनी ईल्म तो नहीं
इसलिए अभी इतना ही काफी....खुश रहे खुशियां बांटे
खुदा खैर करे इसी दुआ की तलबगार मैं भी!
-
I write since... read more
जिंदगी न वादों से चलती है न इरादों से चलती हैं
ज़िंदगी Sacrifices का सिला जो सब्र से चलती है!-
इस बढ़ती जनसंख्या में पहचान बनाना बड़ी मुश्किल
ज़िंदगी मिली है तो कुछ ऐसा काम करें....
कुछ अपने लिए तो कुछ इस बढ़ती आबादी के लिए....
और जिनमें हो अपार मेहनत करने की ललक उन्हें कौन रोक सकता है भला अपनी पहचान बनाने से....!
ऐसे ही एक शख्शियत मेराज को जन्मदिन की ढ़ेरो बधाई और दुआएं बहुत सारी 🤲🤲🎂-
पृथ्वी पर अस्तित्व हमारा
सात ग्रहों में सबसे आला
कई घटकों से मिल बना
ये पृथ्वी ये संसार हमारा
बड़ा अचंभित करने वाला
दिन और रात का होना
फिर मौसम का बदलना
कितना लुभावन हर परिघटना!-
आजकल लोग Wealth को ही सबकुछ समझते हैं
जबकि सबसे बड़ा Wealth तो इंसान का Health
होता है जिसे बख़ूबी Ignore करते हैं लोग!-
न हो नारीवाद न पितृसत्तात्मक समाज
बल्कि सबको मिले सहभागिता समान
चाहे हो जिम्मेदारी या कर्तव्य का बारी
लिंगभेद समाज को अंधकार में डाल रही
नारी में भी होती है ऊर्जा..पड़ेगा समझना
मत बनाओ आप उसे अबला या सबला
बस उसे भी दो उसकी आजादी
वो खुद बनाएगी पहचान अपनी
नहीं पता तो पलटो इतिहास के पन्नों को
ऐसी कितनी साहसी नारी के उदाहरण
जो प्रमाणित करती है कि नारी कमजोर नहीं
किसी भी युग में और न ही आज वो कमजोर!-
तोड़ने वाले एक मजबूत इंसान को भी
अपनापन का एहसास दिखाकर तोड़ देते हैं,,
अगर मोम जैसा दिल है तो थोड़ी और
सतर्कता बरतें ये दुनिया बड़ी जालिम है!!
-
जज्बात भी खामोशियां इख्तियार कर लेते हैं........,,
जब हालात बेहतर न हो तो वक्त भी सब्र मांगता है!!-
प्यार करने वाले को धोखा मिलना आम बात है..क्युंकि😁
एहसास सच्चे हैं या झुठे ये समझना बहुत मुश्किल है!!-