ये वक़्त ना लौटेगा फिर से
जी ले जरा इसे खुश हो के।
ना तू रहेगा ना में रहूंगी
फिर जीना सिर्फ यादों के सहारे हो के।।
-
कुछ खुशी ओर दर्द को कागज पर उतार दिया करते है।।
आज चांद की चांदनी कुछ फीकी सी है
वो हमारे नजदीक से गुजरी हमें खबर ही नहीं है
अब क्या बताएं
दिल का हाल जनाब
वो गेरो की तरह है पर अपनो सी लगती है-
कल तक जो नन्ही कली थी आज गुलाब हो चली
कल तक जो हमारे आंगन को महकती थी
आज किसी ओर के आंगन को महकाने चली।।
बेटा नूर है घर का तो बेटी किसी कोहिनूर हीरे से कम नहीं
कल तक जिससे घर में बहारे थी
वो आज किसी ओर के घर बाहर बिखेरने चली
कल तक जो
तेरे साथ बिताए हर पल याद तो बहुत आएंगे बहना
पर तू खुश रहे हमेशा इतनी सी हमारी इबादत है बहना
आज वो दो घरों को एक डोरी में जोड़ने चली
कल तक
यूं तो हमारी आशा है नादान सी
कुछ भोली कुछ शैतान सी
उतर के आईं है आज चांद की रोशनी सी
बस यही रोशनी बिखेरने चली है
कल तक
-
दोस्ती भी बड़ी कीमती है साहब
कभी खोना मत इसको
सलाह देने हजारों आएंगे
पर वक़्त पर सच्चे दोस्त ही काम आएंगे।।-
समय का पहिया
लौट के जरुर आता है साहब
कभी न कभी।
तो किसी के साथ कभी गलत मत करना
क्यों कि......
उसका हिसाब जरुर होता है
कभी न कभी।।-
आंखों में उनका इंतजार बाकी है
सीने में प्यार बेशुमार बाकी है।
और केसे कह दू के रिश्ता टूट गया
अभी तो नाता ए रिश्ता परवर दीगार बाकी है।।-
आज के लोगो को
उंगली पकड़ने को दो साहब
तो हाथ नहीं......
सीधे गला पकड़ लेते है।।-
मंदिर में बैठी ही मूर्तियां नहीं होती
जिन्होंने हमें जनम दिया ना साहब
वो भी मूर्तियों से कम नहीं होती
कभी उनकी भी सेवा कर लिया करो
क्यों की उनकी दुआ कभी खाली नहीं होती।।-
जिंदगी का हर एक
पल अनमोल खजाना है
जितना लूट सकता है लूट ले
क्यों कि.....
बीता कल कभी लौट के नहीं आया करता।।
-
माना कि वक्त बदल देता है इंसान को...
मग़र दिल पर उसका राज नही होता,,
वक्त भले बदल सकता है
इंसान की परिस्थितियों को...
अपने सब्र से तक़लिफों को सीने वाला
कभी वक्त का मोहताज नही होता...-