Ego aksr jeet ta hai relationship me,
Ye baat jhuti thodi hai...
Vo bhi mujhe utna he chahe,
Ye jruri thodi hai...
-
Kuch toh khaas hai,
Jo mujhe tumse jode rkhta hai.
Vrna itna maaf toh,
Maine khud ko bhi ni kiya.😌-
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था, और तूम अजनबी। 😓
-
आजकल रात गुजरती है ऐसे,
दूर कहीं कोई याद कर रहा है जैसे।
आवाज़ फिज़ाओं में गुम हो जाती यूँ,
कोई हवा में शक्कर घोलता है जैसे।
तुमसे मिलने की तमंना कुछ ऐसी,
वो दिन गिनता,रात बिनता है जैसे।-
Mehfil saji thi humare,
Gunahon ke charche ke liye.
Kambakhat gila humne,
Qubool kr liya.
Jate-jate tamsha sabne dekha,
Aakhir gwahi toh apno k hathon me thi.
Ye toh sb kharidar h naa,
Fir bechne wala kaha gya.-
लोग पूछते है की लफ्ज़ कहाँ से लाते हैं,
हम तो बस इस दिल का हाल बतलाते हैं।
जरा सा कलम को काग़ज पर रुलाते हैं,
जनाब यूँ ही न्ही हम शायर कहलाते हैं।-
न्ही आता तो न्ही आता,सलिका मुझे रिस्ते निभाने का!
खैर तुम जाओ,तुम्हे बाहना मिल गया,छोड़ जाने का!
बेवफा बेअकल कुछ भी, केह देना मैं हामी भर दूंगी!
अब मुस्कुरा भी दो,इतना भी क्या फिक्र जमाने की!-
मुझे महफिलों का शौक न्ही मुझे तन्हा रहने दो,
मुझे खुसियाँ रास न्ही आती मुझे उदास ही रहने दो,
उनकी नजरों में वफ़ा करने वाले हज़ार है,
लेकिन मुझे उनकी नजरों में बेवफा ही रहने दो...!-
देखते देखते अजनबी हो गया,
चांद मुहँ फेर के मुझसे सो गया।
लौट आता नहीं गुजारा कल ये कभी,
व्क़्त हाथों से निकला तो खो गया।-
Show me your scares,
And i will show you mine.
Tell me your nightmares,
And i will tell you mine.
Show me your demons,
And i will show you mine.
Feed me your lies,
And i will show you mine.
Shoe me your heart,
And i will show you mine.-