जब हम साथ होते है
-
Plz follow and like, comment and share
ऑफ़िस मे भईया को कॉल आया
फ़ोन उठाया तो भाभी का नाम पाया
सोचा की क्या काम बताया
जो मैं भुल कर ऑफ़िस को चला आया
भईया ने फ़ोन उठाया पुछा क्या हुआ
भाभी ने अपना हाल बताया
पीछे से क्लियेंट का फ़ोन जो आया
भाभी को होल्ड पर बिठाया
गुस्सा हुई भाभी अब तो भईया की खेर नही
भाभी के गुस्से के आगे भईया भी शेर नही
भईया ने प्यार से एक तोहफा भेजवाया
तोह्फे मे ऐसी कोई बात नही
लेकिन भाई ने भेजवाया तो यह कोई आम बात नही
रूठने मनाने का सिलसिला यूही बरकरार है
लेकिन प्यार तो बडा बेहिसाब है
भाई आदात से थे बडे ही खराब
भाभी ने भी सोचा कुछ नही हो सकता जनाब
जो है जैसे है अब तो यह मेरे है
शिवा ने शानू से कहा हम तो अब तेरे है-
मेरी आस है,मेरा विश्वास है
और कही ना कही मेरे कान्हा मेरे पास है-
आँखो मे प्यार दिल मे सच्चाई है
हर एक बात मे गहराई है
आँखे कभी नम ना हुई उनकी
यही तो सबसे बडी सच्चाई है
हर कदम पे संभाला मुझको
गिरने पर सवारा मुझको
हौसलो के पख देखकर
उड़ना सिखाया मुझको
मैं जान हूँ उनकी
पहचान हूँ उनकी
वो गर्व से कहते है
मैं शान हूँ उनकी
-
हर दर्द कह दे यह कोई खास बात नही
जिसके लिए लिखते है वो हमारे पास नही-
मन की प्रीत हो तुम
मेरी रीत हो तुम
धड़कन की आवाज़ हो तुम
शब्दो के अल्फाज़ हो तुम
गूंजे यही अवाज हर जगह
श्री कृष्ण की परम भक्त हो तुम-
समेटे हुए लम्हे बडे खुबसूरत है
अंजान है उसी हकीकत से
तुझपे जान वार दूँ इसी तेरी सुरत है
-
जब से उनसे नज़रे मिली
किसी और का ख्याल ना आया
नजरों मे इतना इश्क़ था
कि यह दिल किसी को समझा ना पाया
-