मन निर्मल गंगा सा, लगती कितनी सुन्दर है।
वो कोई और नहीं, जरा देखो तो वो तुम्हारे आईने के अंदर है ।
Go and check your mirror ...-
Writing in only Free time ... 😊 BT only from heart ❤️..not from ... read more
Nothing hurts more than that your heart craves for the person who is no longer with you. 🥺🥺
-
कुछ लोगों की मीठी यादें,
उनसे दूर होने के बाद भी दिल को सुकून दे जाती हैं ।-
हमारा सितारा है वो,
हमारे जिगर का टुकड़ा है वो,
चली गई ऐसी दुनिया में,
छोड़ कर हमें,
जिसका address हमें पता ना हो।।
You"ll always be missed my li'l sis..
You"ll always remain in our heart,
our eyes, and
In our soul.
Your soul will rest in peace...
Lov u ..-
ओ भोले!!
तू ही अपना है, तुझसे ही हर सपना मेरा पूरा है।
विश्वास तुम पर अटल है, दुश्मन का हर प्रयास विफल है।
तुमसे ही जीवन का सार है, तू ही मेरे अपनों का आधार है।
नंदी तुम्हारा वाहन है, करते पूजा सुबह शाम है।
विष पीकर जिसने संसार की रक्षा की ,
उनके चरणों में मेरा नमन है।
मां पार्वती के साथ जोड़ी लगती सुहानी आपकी है,
कार्तिक और गणेश से सपूतों से झोली भरी आपकी है।
प्रभु! मेरे जीवन के हर प्रयास में मेरा साथ देना,
ये विनती आपसे प्रभु आपकी अनन्य भक्त की है।
।। ॐ नमः शिवाय ।।-
नारी : जीवन का आधार
नारी से ही प्रेम है, नारी से ही भक्ति है,
हर बंधन को बांधने वाली उसमें अपार शक्ति है।
नारी से मिलती प्रेरणा, नारी से ही जीवन बना ,
नारी बिना कुछ नहीं , नारी बिना सब सूना यहां।
खुद टूट कर सभी को चाहने की, भरी उसमें ऐसी शक्ति है।
खुद की चोट को भुलाकर, मरहम सबको लगाती है।
अपना अस्तित्व भुला कर, दूसरों को संभाले रखती है।
हर बंधन को बांधने वाली उसमें अपार शक्ति है।
जीवन का आधार हो तुम, त्याग व प्रेम की मूरत हो तुम,
नफ़रत भरी इस दुनिया में , प्रेम को बांधे रखी हो तुम।
नेताओं से अभिनेताओं तक , Police force से army तक,
हर जगह बजाया उसने अपना बिगुल है।
वो नारी नहीं कोई साधारण सी, उसी से जीवन का अस्तित्व है।
उसका तुम क्या लगाओगे मोल है?
क्योंकि नारी तो है ही अनमोल है।-
"लोग कहते हैं, समय के साथ यादें धुंधली पड़ जाती हैं,
पर , तेरे साथ मेरी यादें तेरे photos देख कर रोज नई हो जाती हैं।"
-
ना कोई मजबूरी थी,
ना ही कोई नया इश्क़ आया।
बस उसे मेरी रूह से कम,
और जिस्म पर ज्यादा प्यार आया।।-