कुछ भी वास्तविक नहीं होता
जब तक उसका अनुभव न किया जाये-
मैं उसके लिए पूरी दुनिया से
लड़ने के लिए तैयार हु
जो हर पल मुझे अहसास
दिलाता है की वो मेरा नहीं है
🖤-
यकीन मानिए जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब कोई अपना हमे जीते जी खुद से दूर कर देता है-
खुद को जानने में जीवन का एक और साल बीत गया। जिंदगी वास्तव में शानदार है। Happy Birthday to Me!
-
रौंदकर इश्क मेरा तुम किनारा कर गए
छोड़ गए मुझे बेसहारा कर के
तुम चाहो तो भी न मिल सकू थे
हमदर्द मेरे बेदर्द बन गए
🥀🖤-
कितना बेबस हो जाता है
इंसान जब वो किसी को खो भी नहीं सकता
और उसका हो भी नहीं सकता
♥️🖤♥️-
हम इतने भी नही रूठे थे
कि मना न पाओ
खैर छोड़ों
अब तो भूल गए ...... और बताओ
♥️♥️-
सब कुछ करो
बुरा भला कह दो
यार थप्पड़ भी मार लो
लेकिन बीच राह पर ला कर साथ मत छोड़ों
इंसान टूट जाता है यार 🥀🖤-
जो हमारे जज्बातों की कदर ना कर सकें
उसके पीछे पागल होना प्यार नहीं
बेवकूफी है......🥀🥀🖤-
प्यार का फूल खिला था मुझमें कहीं मेरे अंदर
पर न जाने क्यों अब वो मुरझाने लगा है
यू न बदलो तुम की ये फूल ही न रहे
इस प्यार के फूल को खिला रहने दो अगर तुम्हारे दिल में भी प्यार हो🥀-