अर्जुन को कायर बतलाएं
केशव का अपमान करें
कई शिखंडी चाह रहे हैं हम उनका सम्मान करें— % &-
YASHASVI Savarnya
(Yash)
39 Followers · 6 Following
चाय/काॅफी मिल जाय तो बातें बेहतर कर लेता हूं
Joined 26 January 2018
31 JAN 2022 AT 23:41
30 JAN 2022 AT 11:50
गांधी वह आइना हैं
जिसमें कट्टरपंथियों को अपना चेहरा हमेशा बदशक्ल नज़र आता है— % &-
30 JAN 2022 AT 11:33
कातिल बड़ा जलील हुआ मेरा सिर उतार कर
हमने दिलों को जीत लिया बस सर झुका कर— % &-
28 JAN 2022 AT 9:15
मैं शामिल नहीं हूं उनमें जो रास्ते दिखाने क दंभ तो भरते हैं लेकिन कभी उन रास्तों पर खुद नहीं दीखते
-
24 JAN 2022 AT 12:47
रद्दी तक तौली जाती है तराजू में बिकने से पहले
कोई तुम्हारे परख रहा है तो बुरा क्या है-
23 JAN 2022 AT 10:13
रास्ते कहां ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में
मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं-
19 JAN 2022 AT 10:50
"अहम" ने यह "वहम" पाल रखा है
कि सारा कारवां, उसी ने संभाल रखा है-
19 JAN 2022 AT 10:48
जब भी आओगे यहां हम रहे ना रहे
मगर
हमारे नाम की गूंज तुम्हारे कानों में दस्तक ज़रूर देगी-