yash yadav   (Y.s.yadav)
261 Followers · 248 Following

read more
Joined 1 October 2017


read more
Joined 1 October 2017
2 APR 2020 AT 8:27

वो हर्फ दर हर्फ गुजरती है मेरी यादों में
लिखी हुई उन छोटी छोटी बातों में
कहे या ना कहे वो मुझे अपने दिल की
पर कभी कभी तो कर ले सांझा मुझे अपने वादों में

-


19 MAR 2019 AT 16:38

बातें कुछ ऐसी होती है आजकल अपने आप से
उस दिन सुनकर भी अनसुना कर दिया एक ख्वाब ने
गलती क्या थी वो तो बताता एक बार
या बस यूं ही झटका दिया सोए से जज्बात ने

-


26 NOV 2018 AT 9:24

लगता है अब कुछ ही मुलाकाते बाकी है ,
सपनों की कुछ यादें बाकी हैं,
चलो खुद ही खुद को अहमियत बतला दे खुद की,
जिनमे मरे हुए हम और ज़िंदा तेरी बातें बाकी है

-


13 OCT 2018 AT 19:33

एक चेहरा है नक़ाब
के साथ
दूरियों और पास होने
के हिसाब
के साथ
अपने स्वार्थ की दौड़
दौड़ रहा है
हर कोई शहर में
धोखे के खंजर
और खुदगर्जी
के लिबास के साथ

-


15 JUL 2018 AT 17:44

रास्ते बयान करेंगे एक दिन दास्ताँ सफर की समझ के रखना कभी न कभी लौटेंगे इन्ही   से 

कुछ बातें रह गयी है कहनी

कुछ बाकि रह गए है इलज़ाम तेरे सुनने ......for more read discription

-


6 MAY 2018 AT 15:07

May be those lines are the fine bridge to connect our souls, no show off no fight , just the pure one beyond whats wrong what's right

-


15 APR 2018 AT 8:49

तेरी यादों की बारिशों की बात और है
भूल जाता हूँ सबको तुझसे मिलकर
सपनों में भी तेरे किरदारों की बात और है
जिंदा तो बहुत सालों से था
पर तेरे साथ जीने की बात और है

-


25 FEB 2018 AT 17:43

मैं जज़्बातों में बहा हूँ जख्मों में जिया हूँ,
कुछ गुज़ारिश थी खुद से कभी शिकायत थी तुझसे,
अपनों के लिए तरसा था कभी ,
आज सपनों के शहर सा ढहा हूँ मैं

-


17 NOV 2017 AT 16:28

I am ascertain that I cannot dissuade the feeling to love you. It's like the entropy which will dilate with time but if something went wrong and it indicated paucity then that will be the 1st sign of emasculation of my inner soul.

-


3 NOV 2017 AT 20:22

Hgfhjkik

-


Fetching yash yadav Quotes