Yash Thakur   (Yash Thakur" सारथी")
127 Followers · 1 Following

22 DEC 2024 AT 16:36

।।किताब ।।

सोचा था एक किताब लिखूंगा,
पापा मम्मी के सपने और अपने ख्वाब लिखूंगा ......२
ख्वाब में घर, आंगन , आसमान और तारे दो चार लिखूंगा .....
मेज पर पड़ी अखबार लिखूंगा ,
कुछ अपनी और कुछ गैरों की बात लिखूंगा ,
सोचा था एक ख्वाब लिखूंगा
एक दिन अपनी किताब लिखूंगा....।

-


20 OCT 2024 AT 10:39

।। बनारस ।।

अस्सी का बनारस,
मीठी लस्सी का बनारस ....।
घाटों का बनारस ,
छोटे छोटे हाटों बनारस ....।
पान का बनारस,
गंगा किनारे शाम का बनारस ..।

आखिर क्या है ये बनारस ..?
रजवाड़ों का इतिहास है बनारस ,
कवियों और कलाकारों का प्यास है बनारस ।
साहित्य का सार है बनारस ,
संस्कृतियों का भरमार है बनारस ।

यही खत्म नहीं होता बनारस,
लेकिन शब्दों में समा नहीं सकता बनारस ,
इसीलिए आओ कभी बनारस ...,
घुमाएंगे पूरा बनारस .........।💗❤️

-


19 SEP 2024 AT 19:42

।।डॉक्टर।।

पेशेंट मर जाए तो हंगामा मचाते हो ....
डॉक्टर मर जाए.........तो पूछने भी नहीं आते हो ,
पेशेंट के मर जाने पे करते हो तोड़-फोड़....,
डॉक्टर को मार के अकेले छोड़ जाते हो ....?
पेशेंट मर जाए तो हंगामा मचाते हो ....
डॉक्टर मर जाए.........तो पूछने भी नहीं आते हो...।

मार के डॉक्टर को ......... प्रशासन की तरह चुप हो जाते हो ....।
करते हो केबिन में तोड़ फोड़........और प्रशासन की तरह डाक्टरों को ही गलत बताते हो ...।
डॉक्टर जान बचा ले तो उसको भगवान कह आते हो,
और अगर गलती से मर जाए मरीज ....तो उसी भगवान को मारने चले जाते हो ....?
पेशेंट मर जाए तो हंगामा मचाते हो ....
डॉक्टर मर जाए ....तो प्रशासन की तरह अकेला छोड़ जाते हो .......।


-


14 SEP 2024 AT 10:32

।।नाम उसका।।

थी एक ,
जो कहती थी ....
किसी को बताना मत नाम मेरा ,
दुनिया से छुपा लेना पहचान मेरा..।

इसलिए उसको किए हुए वादे को ,
मैं आज भी निभाता हूं,
कोई पूछता है नाम उसका ,
तो मैं सुंदर सा अप्सरा बताता हूं..।

-


14 SEP 2024 AT 10:22

।।एक।।

थी कोई , जो चलना सीखा गई ..।
लड़खड़ा जाता था बोलने में ,
दर्द ऐसा दे गई ....... 💔
की लिखना सीखा गई ।

बहुत बहुत धन्यवाद तुम्हारा,
जो आज मैं चल रहा हु 💞
बहुत कुछ बोलना था तुमको 💔🥺, लेकिन तुम तो चली गई .........
इसलिए उन बातों को शब्दों में लिख रहा हूं......।💔

-


14 SEP 2024 AT 10:14

प्यार करूंगा ,
तो हर बात उसे बताना पड़ेगा,❤️
गुस्सा होगी
तो बात बात पे , उसको हर बार बाबू सोना करके मानना होगा ,💞
अगर कर दिए परपोज ,
तो उसका नखरा उठाना होगा,❤️
इसलिए मैं प्यार ही नहीं करता..।
क्यूंकि अगर एक बार हो गई मोहब्बत,
तो फिर उसकी यादों में ही दिन बिताना होगा ......।🧿💞

-


17 AUG 2024 AT 14:40

।।असुरक्षित लड़कियां ; देश का सबसे बड़ा सवाल ।।


आजादी के हो गए हैं 78 साल,
देश आज भी है बेहाल ,
लड़कियां असुरक्षित है इस देश में,
देश के मर्द बने हुए है उनके लिए काल ,
चुप है सरकार , नहीं पूछ रहा है कोई पीरित परिवार का हाल ,
आजादी के तो हो गए हैं 78 साल ,
लेकिन क्या लड़कियां सुरक्षित है, ये है सबसे बड़ा सवाल,
इसलिए पढ़ाओ अपने बेटों को , ताकि रख सके वो देश की बेटियों का खयाल,
देश पूछ रहा है सवाल , आखिर क्यों देश के मर्द बनते जा रहे हैं देश के लिए काल ,
आजादी को हो गए है 78 साल ,
फिर भी लड़कियों की सुरक्षा है देश का सबसे बड़ा सवाल
न करती है प्रशासन कुछ , न ही सत्ता पक्ष अपने ऊपर उठने देता है कोई सवाल ,
जिस देश में पूजा होती है देवियों की ,
उस देश के मर्द के कारण लड़कियां है बेहाल
आजादी के हो गए हैं 78 साल,
देश का आज भी है बुरा हाल .....।
लड़कियों की सुरक्षा है देश का सबसे अहम सवाल ।

~ Yash Thakur "सारथी"


-


18 MAY 2024 AT 8:20

।। स्त्री ।।

वो स्त्री ही है जो जीवन भर हमारा साथ निभाती है ,
कभी मां के तरह प्यार करती है ,
तो कभी बहन बन के लड़ती है ,
वो स्त्री ही होती है , जो पत्नी के रूप
हमारे साथ बढ़ती है ,

समाज के पुरुष, कम समझते है उनको ,
पर जब भी मौका मिलता है वो अपना परचम लहराती हैं,
दुख तकलीफ नहीं बाटती है किसी से ,
न ही किसी को अपना रोग बताती है ,
दूसरों का परिवार चलता रहे ,और समाज उनपे उंगली न उठाए
इसलिए हर महीने चुप चाप दर्द झेल जाती है ।

लड़के सैनिटरी पैड खरीदने से शरमाते हैं,
और उनकी मां ,उनको जन्म देने में इतना तकलीफ झेल जाती है है ,

ये वही स्त्री ही है ,
जिसको आप मां/बहन/पत्नी बुलाते है ,
तो फिर उनके सुरक्षा के लिए आप सैनिटरी पैड लाने में क्यों शरमाते है ?

मां रहे आपकी सुरक्षित,
बहन लड़ती रहे आपसे सुबह शाम ,
अगर आप भी चाहते है की हो ऐसा ...।
तो आपको करनी होगी पीरियड्स पे चर्चा
और उसको बनाना होगा सबके लिए आम ।
जिस से न लगे किसी को घिन,
और सब करे स्त्रीयों का सम्मान ,
आइए मिल के बनाए , पीरियड्स को समाज के लिए आम ।

-


20 MAR 2024 AT 22:21

।।यादें।।

अब रास्ते बदल जाएंगे,
हम एक दूसरे से रोज नही मिल पाएंगे ,
कुछ लोग शहर से दूर .......
तो कुछ अपने शहर में ही रह जाएंगे,
लेकिन अब हम रोज नहीं मिल पाएंगे.....।

कुछ लोग आर्ट्स...
तो कुछ साइंस कॉमर्स में बट जाएंगे........।
लेकिन हम अब साथ में कभी लंच नहीं कर पाएंगे...।
अब रास्ते बदल जाएंगे.....।

वो स्कूल की असेंबली.......
वो क्लास की मस्ती .....
कभी भूल नहीं पाएंगे ...।
पर अब हम कभी एक साथ नहीं मिल पाएंगे
अब रास्ते बदल जाएंगे.....।

अब हम साथ बैठ के नहीं खिल-खिलाएंगे ,
अब दोस्त भी .......
तुम्हारी वाली - तुम्हारी वाली .. कह के नहीं चिढ़ाएंगे.....।
अब साथ में गप्पे नहीं लड़ाएंगे...
अब रास्ते बदल जाएंगे.....।
हम रोज नहीं मिल पाएंगे.....।

हां, अब हम सब बिछड़ जाएंगे ....
एक दूसरे को दूर से ही याद कर पाएंगे ...।
अब रास्ते बदल जाएंगे.....।
अब हम रोज नहीं मिल पाएंगे.....।

~ Yash Thakur "सारथी"

-


31 DEC 2023 AT 15:11

।।दिल में छुपी बातें।।

कभी इतमिनान से बैठो मेरे साथ ,
कुछ बातें बताएंगे......💓
छुपा के रखा है जो राज मोहब्बत का सालों से....
वो सबकुछ तुमको बताएंगे ....💞
चाहते है तुमको कितना ....इतमिनान से बताएंगे❤️
कुछ बातें बताएंगे...कुछ हक जताएंगे ,
चाहते है तुमको कितना.....कभी अकेले में बताएं
💕
दिल खोल के बताएंगे तुम्हे सब कुछ .......अब तुमसे कुछ भी नहीं छुपाएंगे,
अपनी मोहब्बत के बारे में तुम्हे सब कुछ बताएंगे......💞
चाहते है तुमको कितना ...........
कभी अकेले में बताएंगे ।🫂💓

-


Fetching Yash Thakur Quotes