काश ये दिल भी कोई चिंगारी होता
क्या होता अगर तुम्हें दे दिया होता
अभी तो आग जल रही है इसमे
फ़िर ना जाने सिरफ़ धुआँ ही धुआँ होता
-
snap imrfyash
कितनी राते यूं ही बीत गई , ये आँखे यूं ही खुली रही
मैं तो बस एक बार मिलने को तरसता रहा ,
वो न जाने कब मुझसे नफरत करने लगी । ।
-
क्या कहे हमारी मुलाकात का आलम
उसका चेहरा देख भुल जाते है गम
हम कब मुलाकात के लिए तरसे
वो बस गुज़र जाए हमारे करीब से ,
वो भी कम नही किसी मुलाकात से ।-
मंजिले ना मिले तो ना सही
रास्तो में विश्वास रखता हूं ।
उन लम्हो को तो जी लू ज़रा
कल पे कहा नज़र रखता हूं ।-
थोड़ा थोड़ा सबने कहा , क्यों सुना था सबका
कुछ तो थे दरमियाँ , जो धीरे धीरे बन जाएंगी दूरियाँ
अभी नही है तू मेरे साथ , तेरा साथ हमेशा रहेगा
याद आए या नही , याद बनकर तेरा अहसास रहेगा-
कभी कोई शाम बस यू ही मिलो
कुछ अपनी कहो कुछ मेरी सुनो
क्या पता किसी बात में हमारा भी ज़िक्र हो
शायद ये मरीज-ऐ- इश्क़ की भी दवा हो
-
तरस गए तेरे इस साथ को ,
अब आने दे अँधेरो से रोशनी को ।
जो मौसम नम थे, ज़िन्दगी में जो गम थे ,
बेहया बेदर्दी बेअसर बेबसी मोहब्बत के सहारे थे
-
क्यो खफा है मुझसे,ज़िन्दगी की यारी है तुझसे ।
कुछ गुस्सा कुछ सज़ा दे,कुछ माफ कर कुछ भुला दे ।
अब इंतिज़ार है तेरा, कभी फिर साथ देना मेरा । ।
-
शराब के रंग से पहले तेरा रंग देखा
तेरे दीदार के बाद उसे देखा
आज भी लबो पे है तेरा नाम
होने नही दिया तुझे बदनाम
न हुई बदनाम ये शराब
बदनाम तो हम हुए साहब
-
कई रहे होंगे तुझे चाह ने वाले
अफसोस नही इस बात का
आखिर हम भी तो है दिलवाले
जिस दिन मौका मिला दीदार का
गुमशुदा हो जाएंगे तुझे चाह ने वाले-