ख्वाहिशो के परिंदे बैठे है
कोई इधर तो कोई उधर बैठे है
किसी का रंग अलग किसी की सोच
तो कोई कुछ सपने लिए बैठे है
पर खुशी है इस बात की
सब एक ही साख पर बैठे है।-
Don't wait for tomorrow .
दिल में है जो दर्द आज बोल दूं
तुम सुनोगी क्या
अब नहीं रहा जाता तेरे बगैर एक पल भी
इसलिए अब मेरा दिल तोड़ दोगी क्या
और गलती क्या थी मेरी
बस इतना ही ना कि तुझे बेइंतहा प्यार किया
इसी वजह से मुझे छोड़ दोगी क्या,
लेकिन आज साफ कहता हूं तुझे
तुम जो मेरे न हुए तो क्या हुआ
सिर्फ तेरे न मिलने से
हम जीना थोड़ी ना छोड़ देंगे।
-
मेरे प्यार की कहानी आज अधूरी रह गई,
मुझे अपना कहने वाली
आज किसी और की हो गई,
न जाने कितनी दुआओ में मांगा था
खुदा तुझसे उसे,
फिर क्यों मेरी मांगी हर दुआ बेअसर हो गई।-
"मेरी मां"
हर जन्म मुझे तेरी जैसी मां चाहिये,
तेरे बिना मुझे कोई खुशी ना चाहिये,
तू साथ रहे मेरे बस यही दुआ चाहिये,
मुझे मेरी हर खुशी में मेरी मां चाहिये,
मुझे मेरी मां की ममता का कुआ चाहिये,
जिन्दा रहूं जब तक मुझे मेरी मां चाहिये,
मुझे बस मां चाहिए मेरी मां चाहिए..!!-
इस जिंदगी की भाग दौड़ में किसी की जीत किसी की हार होती है,
यहां सबको अपनी मंजिल की तलाश होती है,
क्या हुआ अगर कुछ प्रयास में हम असफल रहे तो
दिल छोटा मत कीजिए क्योंकि
जिंदगी यही पे थोड़ी समाप्त होती है...!
-
"मेरी मोहब्बत"
तमन्नाएं ख्वाहिशें बस तुम्हारी करते है,
एक तुम ही हो जिसे हम खोने से डरते हैं,
हां यह सच है कि तुम्हे कभी बताया नहीं,
मगर सच कहूं प्यार तुमसे बेइंतहा करते हैं...।-
वक्त वक्त की बात है आज तुम बदले हो
कल को हम भी बदल जायेंगे ,
जब तक तुम्हार मन नहीं भर जाता
तुम तो तब तक ही साथ निभाओगे ,
जरूरत पूरी हो जाएगी तुम्हारी हमसे
तब हमें भूल जाओगे,
और मेरे बारे में ज्यादा मत सोचो
हा थोड़ी तकलीफ होगी मगर
लेकिन पहले भी तो अकेले थे
अब भी अकेले रह जायेंगे....।-
तुम यूं बार बार मुझे सताया ना करो,
बार बार मुझे यूं रुलाया ना करो,
अच्छा लगता है क्या तुम्हें ऐसा करना तो बताओ,
एक ही बार में जान ले लो पर यूं तड़पाया ना करो।।-
अपनी हर ख्वाइश में मांगा है तुझे,
खुद से ज्यादा चाहा है तुझे,
जहां आज तक आया नहीं कोई,
उस दिल में बसाया है तुझे।।
-