Ek achaii nhi h mujhme, fir bhi tareefe kehti hona ..
Tumhare layak to nhi hu ,fir bhi har waqt sath rehti hona ...
Duniya laakh thukraye fark nhi ..
Tum !!..tum mujhe apna kehti hona-
Follow me on Instagram yash._.rajpoot
तेरे गाए गीत , सुन रातों को सोया हूं ।।
हर विराम पर आंख भरी , हर अल्फाज़ पे रोया हूं।।-
ना खुश हूं, ना गम की बात कोई है ..।।
ये खामोशी , मोहब्बत की सौगात कोई है ..।।
और हम तो थक चुके थे समझा - बुझा के तुमको ,
फैसला किसीका और बरबाद कोई है......।-
कहते हैं.......
कल बात करेंगे , हो गई रात काफी है ..।
है कोई जिससे कहते वो , तुम्हारा साथ काफी है ..।
तड़प रहे है उनके प्यार के खातिर हम ,
शुक्र खुदा का , हो रही बात काफी है ..।।-
ये प्यार है , इश्क है ...
सिगरेट का बस कश थोड़ी है ..।।
अब यूं ना फुस्लाओ हम्मे बातों में , ये इंसान पुराना यश थोड़ी है ..।।-
तुम्हारे ज़िक्र ने भरी महफिल में शर्मसार कर दिया ..।।
देखो.....
मोहब्बत ने एक और लड़का बेकार कर दिया ..।।-
मुंह पे साथी , पीठ पीछे बेगाने है ..।।
अशुओं का कारण बन , हसी के दीवाने हैं..।।
-
किसी से बैर तो नहीं ,मगर रूठे से लगते है सब ..।।
कहते सभी मुझे अपना हैं ,मगर झूठे से लगते हैं सब ..।।-
तुम्हे हद से ज़्यादा पाने की चाहत में , गवाया हूं मै ।।
मेरे अश्क गवाह हैं , किस कदर पछताया हूं मै ।।-
Khushi ka meri thikana nhi h ,
Dhundhta dar-badar firr raha hu mai 💔-