मेरी आँखो ने पकडा है उन्हें कई बार रंगे हाथ"
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है"".....!!-
जितना हो सके खामोश रहना ही अच्छा है,
क्योंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान की 'जुबान' ही कराती है!-
जिस रास्ते से तू गुजरे वह फूलों से भर जाए,
तेरी पैर की कोमल आहट सोते भाग्य जगाए!!
जिस पत्थर को तू छू ले वो हीरा बन जाए.....UdasS-
किसी ने कहा क्यों पी रहे हो,
हंसते-हंसते कहा पी गए पीते-पीते!!-
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को भी,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।-
तकिये पर अश्क़ देख कर सवाल सौ उठे
हँस कर हमने कह दिया ख्वाबों के दाग हैं..-
कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है।
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो... 🥰
-
मीरा ने पिया विष का प्याला, विष को भी अमृत कर डाला।
प्रेम का ढाई अक्षर पढ़कर, मस्त कबीरा गए।
सुख- दुःख आये जाए।।
राधे राधे ।।😊🙏-
वो अपनी मर्जी से बात करते हैँ और,
हम कितने पागल हैँ जो उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं..!!-
मैं कहता हूं हमेशा से खाने में जहर का इलाज है, कुत्ता खा जाए आपका इलाज है, सांप तक डस ले साला इलाज लेकिन कोई कान में जहर भर दे इसका पूरी दुनिया में आज तक इलाज पैदा नहीं हुआ!
-