Yash Prakash   (यश प्रकाश)
122 Followers · 50 Following

Joined 19 February 2019


Joined 19 February 2019
17 JUN 2022 AT 16:39

इश्क़ किया है तो तबाही से मत डर,
और जब तबाह होना है तो इश्क जम के कर

-


8 JAN 2022 AT 10:34

सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही 

-


12 AUG 2021 AT 10:53

Karma is the only fair,
Life is a Bitch

-


14 JUN 2021 AT 12:14

वो ना ही मिलते तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफ़रत हो गई

-


9 MAY 2021 AT 13:04

माँ, अम्मा, मातृ, ताई, मोह, माई, अम्मा, आयी, मम्मी जी, अम्मी, मासा .....

उन सभी को भी जिनकी नहीं है..

Happy Mother's Day

-


16 MAR 2021 AT 23:58

मैं देसी चाय तू शहर की कॉफी प्रिय....

-


7 SEP 2020 AT 20:19

हम किसी से खुशियाँ मांगे ,
ये हमें मंजूर नहीं...
माँगी हुई खुशियों से
किसका भला होता हैं,
जितनी आपकी तकदीर में लिखा हैं
वो जरूर अदा होता हैं... ..

-


7 SEP 2020 AT 11:47

इश्क करना हैं तो रात की तरह करो ,
जिसे चांद भी कुबूल हैं और उसपर लगे दाग भी .....

-


6 SEP 2020 AT 2:00

हम हस्ते हैं और अपने आंसूओ को छुपाते हैं
हम मिडल क्लास लड़के घर की जिम्मेदारी उठा कर,
बहन की शादी के सपने सजाते हैं ।

-


5 SEP 2020 AT 19:51

बातें तो बहुत कुछ हैं कहने को ,
पर तुम मेरी सारी बातें मान लोगी क्या?

तुम मान लोगी क्या ?

" मैं अपने हाथों से बना कर हर सुबह तुम्हें चाय पिलाऊ"
" तुम्हें कुछ काम तक नहीं करने दूँ , यहाँ तक की नास्ता भी तुम्हें बिस्तर पर दूँ "

पर

तुम क्या मान लोगी क्या ?

-


Fetching Yash Prakash Quotes