Want someone
Who lies on my back
When I lies down
On my stomach
Who can talk deep
Talk to me dirty
Talk non sense
But Seems worthy
Who stays in dark
And in all light
And much more then
A shadow in night
Who hold my hand
When I need it
And hear me out
Without any glitch— % &-
उससे मिल कर हम जो
'उसी' में तब्दील हो बैठे
बेहतर तो यही होता की
हम उससे दूर ही रहते — % &-
उसे ढूंढता फिरता हूं जैसे
घूम गया खजाना मेरा
कम हुई मंजिल
कम हुआ ठिकाना मेरा — % &-
चंचल है वो बहुत ,
उसे, शब्दों से नहीं बांध सकते,
इतनी गहराई को हम
किनारे से नहीं जान सकते,
आवारा तो नहीं लेकिन मैं
उससे यूंही मिला था कहीं,
जहां जरूरत नहीं थी मुझे
पूरी तरह है "मैं" होने की,
तब जाना था मैंने "उसे" और वजह
उसकी, हूं दुनिया से जुदा होने की,
अब नहीं दिखती वो
शायद गांव गई है,
पिछले कुछ दिनों में जैसे
ठंडो से पेड़ की छांव गई है !— % &-
या बता पाती की इतना चलते रहते हुए भी
कैसे मेरी परछाई एक ही जगह ठहरी हुई है 😌-
घर बैठा भीगता है मन
इस पहली बूंदा बांदी से
घिरा रहा तमाम शाम मन
यादों की ही अंधी से
छुपने, जगह ना मिली
जब विचार बरस पड़े
नैनों में तस्वीर है और
नैन ही तरस पड़े !
-
नज़दीक तुम्हारे हमेशा खुद को पाएंगे
सच हो किसी रोज़ रहेगा इंतजार
वरना इसी गलतफहमी में मरना चाहेंगे-
हमेशा किसी के साथ कहां रहा जा सकता है
यादों के भरोसे यह दर्द जरूर सहा जा सकता है
-
मैं चाहता हूं की तुम मेरी अच्छी यादें बनके
जीवन जीने और जीते रहने का साहस बनो..
बजाए इसके की कल, परसो, महीनों या
बरसों में बिछड़ कर हमेशा का उन्माद बनो !
-