क्यूँ लगाना चाहते हो दिल हमसे,
हमारे साथ मुश्किलों के सिवा कुछ ना मिलेगा,
हमे खुदा ने भेजा है, दूसरों की जिंदगी संवारने के लिए,
किसीकी जिंदगी बनने नहीं।-
Birthday ~ 29th jan
dream to become the data scientist
मैं जा रहा हूँ ,
कुछ यादें दिल में लिए जा रहा हूँ,
अपने - अपनों के पुराने गीत गुनगुना रहा हूँ,
जो लम्हे साथ बिताए हमने, उन्हें भूल ना पाऊंगा,
जब भी याद करोगे तुम, तो आंसू बनकर तुम्हारी आखों से बह जाऊंगा,
वक़्त के इन पन्नों को वापस तो नहीं पलट पाउंगा ,
फिर यही किस्से, अगले सफर मे दुहरायेंगे,
कुछ नये दोस्त मिलेंगे, फिर से बिछड जाएंगे,
शायद किसी दिन फिर से याद आऊंगा,
धीरे धीरे मैं तुम्हारे भावनाओं को अपने अल्फाजों में ला रहा हूँ,
मैं जा रहा हूँ।-
किसी ने मुझसे पूछा की Mother's day हमेशा sunday को ही क्यों आता है?
मैंने भी मुस्कुराते हुए कहा कि,
बच्चे माँ से हमेशा प्यार नहीं कर पाते इसलिए हर sonday को Mother's day नहीं होता।
लेकिन माँ अपने बच्चों से हमेशा प्यार करती है,
इसलिए हर mother's day, sonday को आता है।-
तेरी आखों में मेरा चेहरा रहे,
मेरे लबों पर तेरा नाम रहे
तेरी बातों में मेरा जिक्र रहे,
मेरे दिल में तेरा ही अरमान रहे,
खुदा करे हर पल मुझे दीदार तेरा हो,
जब तक मुझमें जान रहे।-
The truth of burning life,
How can some people ruin my day,
How my supporters, becomes sad,
with my failure,
But it also reminds me about my buring desire to fullfill the expectations of them, to be the best version of myself,
And let them know that,
Their desires gives me power to
win the world.-
मुस्कराने से,
कौन रोक रहा है तुम्हें, मेरे पास आने से,
जिस दिल पर नाम लिख लिया है तुमने,
कौन रोक रहा है तुम्हें, उस दिल को पाने से,
एक बार तो सुन लो अपने दिल की,
दिन बन जाता है मेरा, तेरे एक बार मुस्कराने से।-
याद आती है,
वो गुज़रे हुए समय की आहट आती है,
वो दोस्तों के साथ, झील के किनारे बनतीं महफिलें,
वो TNT, मे दोस्तों से मिली पार्टियाँ,
वो कॉलेज के बाद कोचिंग की थकान,
वो buddies के साथ घूमते हुए निकली शामें याद आती है,
वो फ्री attendence के लिए दौडते हुए क्लास पहुचने की खुशी,
वो दोस्तों के साथ चाय दरबार की 6 अलग अलग flavour की chai,
कॉलेज के वो पालों की याद आती है।
Covid ने जला दिया उन छोटी सी खुशियो को
बंद कर दिया हमे अपने ही चौखट पर,
ना जाने कब वो दिन वापस आएंगे,
कब हम फिर से कॉलेज जायेंगे।।-
मैं जिस का बीज़ हू,
उस पेड़ के लिये क्या कह सकता हूं,
खुश रखूँगा तुझे सदा,
बस यह वचन दे सकता हूँ।
Happy mothers day.-
सपना बस एक ही था जिंदगी में,
की कोई मेरी होना चाहती हो,
कोई मेरे लिए पागल हो,
... खैर छोड़ों! था तो आखिर सपना ही.-
अपने दिल की बात,
हम आपसे दूर हुये हैं, आपके खातिर
बस अब मोहब्बत की उम्मीद मत रखना हमसे।-