yash kushwaha   (¥@$h)
32 Followers · 21 Following

Joined 25 June 2019


Joined 25 June 2019
26 SEP 2022 AT 0:22

Life is a treat , It is you Who decide whether
It is sweet or sour.

-


17 JUN 2022 AT 11:14

Either good or bad deeds.
Everything will come around.
It will begin and ends with you.
#karma

-


16 MAY 2022 AT 23:54

तू कमाल है, बेमिसाल है
तू हर पल शानदार है
ये जिंदगी का हर एक पल
तेरे दीदार को इस कदर पागल रहता है
की हर जगह बस तेरा ही साया नजर आता है
और जी करता है तुझे बस सीने से लगा लू और सुकून मिल जाए।

-


27 FEB 2022 AT 15:31

Faces like family
Deep dark secrets inside
Don't follow the right way
And definitely not the same path.

-


3 JAN 2022 AT 0:19

कहना तो बोहोत कुछ चाहता हूं
पर क्या वो समझेगा ?
और अपने दिल की जगह
क्या वो अपने दिमाग कि बात सुनेगा ?
इतना सब देखने के बाद भी
अब और क्या देखना चाह रहा है ?

-


10 DEC 2021 AT 21:40

ड्रेसिंग टेबल का आइने में तो सबको अपनी परछाई पसंद आती है
लेकिन किसी दूसरे के अंदर खुद की परछाई दिख जाए तो
वो बिल्कुल रास नहीं आता ।

क्या वो खुद को नहीं पसंद करते या सामने वाले को ?

-


7 JUN 2021 AT 9:56

बदलाव तो ज़िन्दगी का दस्तूर है
कहना बोहोत आसान है लेकिन
जब किसी और के लिए कोई बदलने लगता है
हसना बोलना बन्द करदेता है
बनावटी मुस्कुराहट का मुखौटा पहन लेता है
तब एहसास होता है हर चीज में बदलाव अच्छा नहीं होता
बोहोत करीब से मैंने अपने भाई को बदलते देखा है
उसे लगता है कि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया
भले ही रोज़ हमरी बात नहीं होती लेकिन
यकीन कर मेरे भाई हर दिन तुझे बदलते देखा है ।।

-


9 MAY 2021 AT 22:46


यादे हमेशा पहले हसाती है फिर रुलाती है
और उस अधभरे गम को कुरेद कर चली जाती है
लेकिन फिर भी हम उन्हें अपने दिलों में सहेज कर रखते है
खास कर जब वो याद माँ से जुड़ी हो ।।

-


5 APR 2021 AT 20:42

बदला मै नहीं
मेरे हालत बदले है
कुछ इस ज़माने ने बदल दिए
कुछ मैंने खुद ।।

-


1 FEB 2021 AT 0:29

एक अलग सा रिश्ता बन गया
तुमसे मिलकर बहन और दोस्ती का
कभी सोचा न था गैरो से भी
ऐसे अपनेपन का एहसास होगा ।।
Happy Birthday disha ❤️

-


Fetching yash kushwaha Quotes