Life is a treat , It is you Who decide whether
It is sweet or sour.-
तू कमाल है, बेमिसाल है
तू हर पल शानदार है
ये जिंदगी का हर एक पल
तेरे दीदार को इस कदर पागल रहता है
की हर जगह बस तेरा ही साया नजर आता है
और जी करता है तुझे बस सीने से लगा लू और सुकून मिल जाए।
-
Faces like family
Deep dark secrets inside
Don't follow the right way
And definitely not the same path.-
कहना तो बोहोत कुछ चाहता हूं
पर क्या वो समझेगा ?
और अपने दिल की जगह
क्या वो अपने दिमाग कि बात सुनेगा ?
इतना सब देखने के बाद भी
अब और क्या देखना चाह रहा है ?-
ड्रेसिंग टेबल का आइने में तो सबको अपनी परछाई पसंद आती है
लेकिन किसी दूसरे के अंदर खुद की परछाई दिख जाए तो
वो बिल्कुल रास नहीं आता ।
क्या वो खुद को नहीं पसंद करते या सामने वाले को ?-
बदलाव तो ज़िन्दगी का दस्तूर है
कहना बोहोत आसान है लेकिन
जब किसी और के लिए कोई बदलने लगता है
हसना बोलना बन्द करदेता है
बनावटी मुस्कुराहट का मुखौटा पहन लेता है
तब एहसास होता है हर चीज में बदलाव अच्छा नहीं होता
बोहोत करीब से मैंने अपने भाई को बदलते देखा है
उसे लगता है कि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया
भले ही रोज़ हमरी बात नहीं होती लेकिन
यकीन कर मेरे भाई हर दिन तुझे बदलते देखा है ।।-
यादे हमेशा पहले हसाती है फिर रुलाती है
और उस अधभरे गम को कुरेद कर चली जाती है
लेकिन फिर भी हम उन्हें अपने दिलों में सहेज कर रखते है
खास कर जब वो याद माँ से जुड़ी हो ।।-
बदला मै नहीं
मेरे हालत बदले है
कुछ इस ज़माने ने बदल दिए
कुछ मैंने खुद ।।-
एक अलग सा रिश्ता बन गया
तुमसे मिलकर बहन और दोस्ती का
कभी सोचा न था गैरो से भी
ऐसे अपनेपन का एहसास होगा ।।
Happy Birthday disha ❤️
-