इंदौर से निकले...
सबमें राहत बांटते-बांटते,
वो राहत इंदौरी हो गए;
कभी दिल्ली तो कभी बम्बई में...
अपनी ग़ज़ल सुनाने वाले,
आज इस दुनिया से चोरी हो गए।।
-
◆NIGHT_WRITER✍️🏻
◆HR51😎
◆NEW_YEAR-26/03😏
◆SECRET_KEEPER🙄
◆... read more
जब उन्होंने पूछा कि
तुम मुझे प्यार करते हो क्या....??
तो मेरा जवाब कुछ यूँ था......
To listen it in my voice.....follow @_nightwriter_ykgarg......or visit my profile..
-
जिस्म वाला प्यार,
ज्यादा दिन तक नहीं टिकता;
रूह वाला प्यार,
किसी बाज़ार में नहीं बिकता;
प्यार की बातें,
अब 'यश' क्या ही करे;
आँख वालो का प्यार भी,
अब आँखों में नही दिखता।।
-
उसका मामला है;
वो खुद सम्भाल लेगा...
अगली बार,
जब तुम्हें जरूरत होगी;
वो भी यही कहके टाल देगा।।-
खो चुका हूँ मैं, अब मुझे अपना होश नहीं है;
तुझे सबक सिखाने का, अब मुझमें जोश नहीं है;
मेरे सन्नाटे को देखकर, खुश ना हो ऐ नादान;
क्यूंकि चुप मैं हुआ हूँ, मेरा खुदा ख़ामोश नहीं है।।-
जिन पर विश्वास किया,
उनकी तारीफ करने का कभी मौका नही मिला;
.
जिनसे उम्मीद नहीं रखी,
उनसे आज तक कभी धोखा नही मिला।।
-
किसी की अहमियत,
उसके दूर चले जाने के बाद पता चलती है;
किसी की असलियत,
उसके साथ समय बिताने के बाद पता चलती है।।
-
बचपन में ज़मीन पर पैर ना रखने दिया जिन्होंने,
वो आज मुझे अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा रहे हैं;
मेरे पापा मेरी भलाई के लिए मुझे डांटते हुए,
मुझे मेरे जीवन की सही राह दिखा रहे हैं;
मेरी ख्वाइशों के लिए दिन रात पसीना बहा रहे हैं;
मेरे रास्ते के सारे पत्थर उठाकर वो अपनें कंधों पर रखते जा रहें हैं;
बदले में कीमत भी बस मेरी कामयाबी बता रहें हैं;
मेरे पापा मुझे मेरी जिंदगी की सही राह दिखा रहे हैं।।
-