गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर...
तकदीर में जो लिखा हैं उसकी फरियाद ना कर...
जो होगा वो होकर रहेगा तो कल की फ़िकर में अपनी आज की हँसी बर्बाद ना कर...
हंस मरते हुए भी गाता हैं और मोर नाचते हुए भी रोता हैं....
ये जिंदगी का फंडा हैं दुखों वाली रात नींद नहीं आती...
और ख़ुशी वाली रात कौन सोता हैं ....-
अचानक एक खालीपन सा छा जाता है ,
सब छोड़ दिल कहीं दूर जाना चाहता है !!
ना कोई वज़ह और ना कोई दुःख होता है ,
बेवज़ह ही दिल अकेले में रोना चाहता है !!
खाली बैठे बैठे ही अजीब सी थकान होती है ,
शायद ये दिल भी थोड़ा आराम चाहता है !!
अकेले बैठकर फ़िर आँखों से बरसात होती है ,
बेमौसम बारिश से रूह को सुकूँ मिल जाता है ।-
लायक नहीं जो मैं किसी के प्यार के
खामियाँ कितनी रही होंगी मुझमें ,
फ़िर भी चाहा जो इतने वक़्त तक
सब्र कितना रहा होगा तुम में मेरे यार ...-
लूट लेते है अपने ही वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है-
मुस्कुरा दो तो मुनाफा
पड गया तो लाफा,
रुठ जाओ तो नुकसान
चुक गया तो राख,
अभी तो लाभ-हानि देखा हैं
लेन-देन तो बाकी हैं, यार-
मेरा तो बजट तुम्हीं हो दौस्तो
मुस्कुरा दो तो मुनाफा
रुठ जाओ तो नुकसान-
मौका दीजिये अपने खून को,
किसी की रगों में बहने का,
ये लाजवाब तरीका है,
कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…!!-
दर्द कुछ इस कदर मिला मुझको उससे
मेरे हर हीरे को लूट कर
अकेला कर दिया मुझको
अब इन्तज़ार कर रहे है
ईश्वर दे उन्हे सदबुदि
फिर लौट आए वो हीरे
मेरे जिन्दगी में ....
-
ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है।
खुशियों से हमारी........
हम भी इरादे के पक्के हैं।
मुस्कुराना नहीं छोड़ेगे.......-