ये अच्छा हुआ कि मेरे पुराने
इश्क़ अधूरे रह गए,
तुमसे मिलना था, इसीलिए वो बस थोड़े-थोड़े रह गए
जो हर मोहब्बत में हो गए थे दिल के हिस्से,
तुमसे मिलकर, वो एक धीरे-धीरे हो गये,
उनके साथ सफर असीम से थे,
मंजिल तुम थी, इसीलिए वो रास्ते अधूरे रह गए
मैं खुश की मेरे पुराने इश्क़ अधूरे रह गए,
मेरे असहास जो खुद अधूरे थे,
वो तुमसे मिलके पूरे हो गए
::यश— % &-
असर तेरे इश्क़ ने कुछ ऐसा कर दिया,
लिखते थे जो डायरी में बातें, सब कुछ आज सारे आम कर दिया
- यश-
पता नहीं क्यों सब तुम्हारे साथ आसान सा लगता है,
तुम रहती तो सब शांत सा रहता है
तुम्हारे होने से मुझे एक सहारा मिल गया,
जैसे लहरों को उसका किनारा मिल गया।।
::यश-
तुमसे मिलके जाना कि ये
फिक्र छोड़ सकता हूँ,
तुम्हारे सामने मैं,
मैं हो सकता हूँ..
- यश
-
तुमसे मिला तो लगा
की क्या छूट रहा था,
दुनिया तो खूबसूरत सी थी ही,
मैं ही बस रूठा खड़ा था ..
- यश-
तुम्हारी मुस्कान ज़रूर ख्वाब नुमा है,
वरना हक़्क़ीक़त इतनी खूबसूरत कहाँ है
::यश-
इस तरह मैं खुद को भूल जाता हूँ,
तुम्हें याद कर
मैं-तुम हो जाता हूँ।।
::यश-
हमारे व्यस्त से जीवन में जो छोटी बातें कहीं गुम गयी थी , इस अन्धकार के समय में उसने शायद अपना रास्ता वापस खोज लिया है । दौड़ते - भागते , न हाल पूछते, ना ख्याल पूछते, जो हम चले जा रहे थे, शायद इस गलीज़ काल ने उन बातों का पता बता दिया है। इतनी तेज़ रफ़्तार दुनिआ में जब सांस लेना भी दूसरे नंबर पे हो, और सपनों को साकार करना पहले, तो जब ये दुनिया रुक सी गयी तो शायद उन एहसासों ने अपना रास्ता वापस खोज लिया है।
-
हमारे व्यस्त से जीवन में जो छोटी बातें कहीं गुम गयी थी , इस अन्धकार के समय में उसने शायद अपना रास्ता वापस खोज लिया। दौड़ते - भागते , न हाल पूछते, ना ख्याल पूछते, जो हम चले जा रहे थे, शायद इस गलीज़ काल ने उन बातों का पता बता दिया। इतनी तेज़ रफ़्तार दुनिआ में जब सांस लेना भी दूसरे नंबर पे हो, और सपनों को साकार करना पहले, तो जब ये दुनिया रुक सी गयी तो शायद उन एहसासों ने अपना रास्ता वापस खोज लिया। हाँ माना की कई गुना दाम चुकाना पर गया हमें, पर इस नकारात्मकता से भरे दुनिया में अगर जीना है तो, उमींद तो खोजनी ही पड़ती। इंसान जब बड़े बड़े चीज़ों से हारा है, तोह इसकी सकारात्मकता ही है, जो इसको खींचे चली आती है।
-
पता नहीं, ये बड़े शहर को गुरूर क्यों इतना है,
ना सुना है जिसने चिड़ियों का चहचहाना,
ना जुगनुओं का जगमगाना देखा है
::यश-