Yash Deep Shah   (yds)
107 Followers · 11 Following

लेखक नहीं है बस लिख लेते हैं!
❤️राधे - राधे❤️
Joined 26 March 2018


लेखक नहीं है बस लिख लेते हैं!
❤️राधे - राधे❤️
Joined 26 March 2018
13 OCT 2022 AT 22:18

तेरे इंतज़ार में बात रह गई, हम बैठे ही रहे राह तकते और रात निकल गई!!

-


9 NOV 2021 AT 17:04

सुकून भरी गानों की लिस्ट तैयार है,
बस कोई साथ में सुनने वाला चाहिए ।।

-


1 OCT 2021 AT 21:03

कभी कभी कुछ बाते ना कह देनी चाहिए,
मक़सद यह नहीं कि वो पूरी हो,
मगर सिर्फ इतना है कि बाद ने पछतावा ना हो।।

-


11 SEP 2021 AT 23:12

क्या यह वाजिब जवाब होगा उससे बिछड़ने का ?

के अक्सर किसी इतने प्यारे शक्स से मिलने के बाद खुद को अकेला पाया है ,
जाने- अनजाने कई रिश्तों को गवाया है मैने।
तुम्हे यू छोड़ देना मेरे बस में नहीं था,
मगर तुम्हे छोड़ने के लिए खुद को मय भरे गम में डूबाया है मैने।।
चाहे वो रिश्ता एक तरफा या जबरदस्ती ही सही,
मगर तुमसे बात करने का एक जरिया बनाया था मैने।
अब तो तुम्हारी तस्वीर ही सहारा है,
तुमसे रिश्ता तोड़, इन आसुओ के मोती को अपनाया है मैने।।

-


10 SEP 2021 AT 8:40

कभी किसी को जाने नहीं देना भी एक रस्म का हिस्सा होता हैं,
जिसे सब तड़प कहते है, उसे सब्र समझते है हम ।
उसका आना ना आना तक़दीर पर छोड़ दिया है,
पर उसका इंतज़ार करना भी इश्क़ समझते है हम।।

-


9 SEP 2021 AT 23:01

उसकी तस्वीर में वो बात है, जो उस ताज़ में नहीं।
मगर बदकिस्मती हमारी,
दीदार दोनों का है, मुलाकात एक से भी नहीं ।।।

-


9 SEP 2021 AT 21:57

आज उसको देखकर ख़ुद को हमने खुदसे ही नकार दीया,
आसुओं के साथ फिर अपनी कलम को थाम लिया।
उसे भुलाने की कोशिशें लाख कर ली,
मगर उसके चेहरे ने उसे भुलाने की चाहत को ही भुला दिया।।

-


7 SEP 2021 AT 10:27

शायद तुम्हे नहीं पसंद कि कोई तुम्हे पसंद करे ,
पर उस पसंद का क्या करे जो सिर्फ तुम बन गई हो।

-


6 SEP 2021 AT 21:45

छोटी छोटी नाकामियों से निराश मत हो,
उसने तुम्हारे लिए कुछ बड़ा सोचा है।।

-


13 AUG 2021 AT 10:31

हजारों खुशियां हो चाहे , पर उस पल वो सब बेकार है,
जब सिर्फ वो शक्स ही चाहिए जिसका तुम्हे इंतज़ार है।
चाह कर भी बोल नहीं सकते उसे,
ग़ालिब.....
लगता है यह भी एक तरफा प्यार में बीमार है।।

-


Fetching Yash Deep Shah Quotes