तेरे इंतज़ार में बात रह गई, हम बैठे ही रहे राह तकते और रात निकल गई!!
-
❤️राधे - राधे❤️
सुकून भरी गानों की लिस्ट तैयार है,
बस कोई साथ में सुनने वाला चाहिए ।।-
कभी कभी कुछ बाते ना कह देनी चाहिए,
मक़सद यह नहीं कि वो पूरी हो,
मगर सिर्फ इतना है कि बाद ने पछतावा ना हो।।-
क्या यह वाजिब जवाब होगा उससे बिछड़ने का ?
के अक्सर किसी इतने प्यारे शक्स से मिलने के बाद खुद को अकेला पाया है ,
जाने- अनजाने कई रिश्तों को गवाया है मैने।
तुम्हे यू छोड़ देना मेरे बस में नहीं था,
मगर तुम्हे छोड़ने के लिए खुद को मय भरे गम में डूबाया है मैने।।
चाहे वो रिश्ता एक तरफा या जबरदस्ती ही सही,
मगर तुमसे बात करने का एक जरिया बनाया था मैने।
अब तो तुम्हारी तस्वीर ही सहारा है,
तुमसे रिश्ता तोड़, इन आसुओ के मोती को अपनाया है मैने।।-
कभी किसी को जाने नहीं देना भी एक रस्म का हिस्सा होता हैं,
जिसे सब तड़प कहते है, उसे सब्र समझते है हम ।
उसका आना ना आना तक़दीर पर छोड़ दिया है,
पर उसका इंतज़ार करना भी इश्क़ समझते है हम।।-
उसकी तस्वीर में वो बात है, जो उस ताज़ में नहीं।
मगर बदकिस्मती हमारी,
दीदार दोनों का है, मुलाकात एक से भी नहीं ।।।-
आज उसको देखकर ख़ुद को हमने खुदसे ही नकार दीया,
आसुओं के साथ फिर अपनी कलम को थाम लिया।
उसे भुलाने की कोशिशें लाख कर ली,
मगर उसके चेहरे ने उसे भुलाने की चाहत को ही भुला दिया।।-
शायद तुम्हे नहीं पसंद कि कोई तुम्हे पसंद करे ,
पर उस पसंद का क्या करे जो सिर्फ तुम बन गई हो।-
छोटी छोटी नाकामियों से निराश मत हो,
उसने तुम्हारे लिए कुछ बड़ा सोचा है।।-
हजारों खुशियां हो चाहे , पर उस पल वो सब बेकार है,
जब सिर्फ वो शक्स ही चाहिए जिसका तुम्हे इंतज़ार है।
चाह कर भी बोल नहीं सकते उसे,
ग़ालिब.....
लगता है यह भी एक तरफा प्यार में बीमार है।।-