👉"मैंने खुदा से पूछा क्यों तू छीन लेता है हमेशा “मेरी पसंद”.....
👉"वो हंस कर बोला”मुझे भी पसंद है तेरी हर पसंद”….!!
💞M💞-
"सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है..
आँख खुलते ही आपकी याद आती है..
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में..
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है..! *M*
💞Good Morning💞-
👉अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए..
👉अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए..
💞M💞-
👉बहुत खास होते है वो लोग..
👉जो आपकी आवाज से आपकी खुशी और दुःख का अंदाजा लगा लेते हैं..!
💞M💞-
✍️"अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की..
"मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई..!
💞M💞-
✍️Pareshan Hone Walon Ko Kabhi Na Kabhi Sukoon Mil Hi Jata Hai..
👉Lekin Pareshan Karne Wale Hamesha Sukun Ki Talash Me hi Rahte Hai..!
💞M💞-
"जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते..
"जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते..
"उनके हीं सितारे चमकते हैं..
"जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते..! *M*-
"उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो..
"न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए..! *M*
💞💞-
✍ जब चलना नहीं आता था तब कोई गिरने नहीं देता था..
और जब चलना सीख लिया तो हर कोई गिराने में लगा है ..! *M*-
जीवन में कभी भी मुसीबत आए
तो किसी से मदद मत मांगना क्योकि
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और
अहसान जिंदगी भर का होता है।
-