मन याद करता है,
दिल रोता है।
सिलसिला ये मेरे साथ,
हर रोज होता है।-
अपने जीवन के कुछ किस्सों को मैं YQ पे बतलाता ... read more
There were days,
When stalking is so beautiful...
Time changed,
And now its unbearable pain.-
सीधा सीधा बोल के भी
तू कुछ ना समझ पाती है
अब कैसे समझाऊं तुझे
जब तू कुछ समझना नही चाहती हैं
-
यकीन मानो,
खबर उसे भी है की तुम बीमार हो!
जानता है वो,
की इस हसते चेहरे के पीछे
तुम कितने उदास हो!
आदतें बदली है तुम्हारी,
कारण उसे भी पता है
जल्दी सोती हो,
रात को: इसीलिए,
बातें वो जल्दी खत्म करता है।-
तुम चाहोगे तो दिल दे देंगे तुम्हे,
पर अपनी जान दे दूं तुम्हे:
हमसे ना हो पाएगा!-
तुम्हे पता नही पर तुम इश्क के सागर में डूब रही हो..
आँखें बंद है शायद, तभी गर्मी को ठंड बता रही हो।।-
लगता है तुम कुछ ज्यादा ही सोच रही हो.....
सर्दियां कब की बीत गईं, तुम बेफिजूल का डर रही हो।-
तुम अपने शब्दों को सही से बयां तो कर न पाए......
तो हम तुम्हारे जज्बातों को क्या खाक समझते।-