कुछ दीवारों ने कैद किया है,
सांसे फिर भी सैर कर आती हैं।
इतनी हरी भरी नही ये दुनिया!
सांसे नादान है,
सबसे दोस्ती कर आती है....-
You can follow me on Instagram@ expression_maglev
एक खुली किताब मिली,
कोरे से पन्नो पे लिखे जज्बात मिले।
कुछ सिसकियां मिली,
तो कुछ खिलकारिया दिखी
मिलने को कुछ एहसास मिले
जो किसी ने सोचा न था वो ख्याल मिले
और वो किताब इतने में सिमट गई
.
.
अफसोस! इसमें मुझे बस अल्फाज़ न मिले।-
हर बार अपने हिस्से की हरियाली ढूंढ लेती हो,
तुम इतनी खुशियां कैसे बुन लेती हू।-
All we need is a chance to do what we always wanted to.
Make sure you don't miss one!-
To the stars that stare at me everyday to carefully listen to my stories,
impressed me with their tranquility...
I never knew they are writing a novel of a developing ⭐ until I met a shooting star !-
Not every problem comes to get solved,
Some ends with learning and make sure we run out of timelines...-
दिल कुछ तो सुना रहा है,
ये मुझे मुझसे मिला रहा है।
वो गुजरा हुआ लम्हा फिर से वापिस आ रहा है,
दिल, मोहब्बत की लौ फिर जला रहा है।
दिल कुछ तो सुना रहा है!-