Paid Content
-
मैं ईश्वर के के हर निर्णय पर प्रसन्न हूं
उसने पीड़ा सहने वालों की श्रेणी में रखा है ना कि पीड़ा देने वालों की-
शिक्षक का वेतन बहुत ही साधारण होता है फिर भी मैं शिक्षक बनना पसंद करती हूं क्योंकि मुझे वेतन नहीं करोड़ों बच्चों का प्यार कमाना है
-
एक कविता देश के शहीदों के नाम
लहू से सींचा भारत मां को
तब जाकर मां स्वतंत्र हुई
अंग्रेजों की बेड़ी तोड़ मां
भारत मां बन वह धन्य हुई
अतुलित बलिदान दिए वीरों ने
उनकी गाथा से मां तृप्ति हुई
अद्भुत एहसास था उस क्षण मां का
जब वो अंग्रेजों से मुक्त हुई
अंग्रेजों के बेड़ी तोड़ मां
भारत मां बन धन्य हुई
जय हिन्द 🙏🙏❤️
-
युवा का संबंध आयु से नहीं होता
जो अतीत और वर्तमान को जो संजो कर रखता है वहीं युवा है ♥️-
कविता
अधिकांश लेखकों ने अपनी कविता में स्त्रियों को भी सराहा है।
साहित्यकारों ने स्त्रियों के ही साहित्य से संसार का परिचय करवाया है।
इतिहासकारों ने केवल स्त्रियों के संघर्ष का परिचय लहराया है।
आखिर पुरुषों को भी दया करुणा, संघर्ष प्रेम जैसे गुणोसे ईश्वर ने निखारा है
कोई किसी से कम नहीं मेरी कविता में दोनों को श्रेष्ठ बताया है ♥️♥️✍️😍-