हर मुश्किल की लहर में
तेरा प्यार चाहिए
तेरे साथ नए सवेरे देखू
बस और क्या चाहिए-
सजाऊ तुम्हें प्यार की फूलों से
खिलखिलाते रहू तेरे खूबसूरती की महक से-
तुम्हारे साथ सूरज की ढलना देखना
अच्छा लगता है
तेरे साथ नयी सुबह देखना का
इंतजार रहता है
श्याम सवेरे तेरे साथ वक़्त बिताना
अच्छा लगता है
समुद्र की किनारे में तेरे साथ गुमशुदा होना
अच्छा लगता है-
चल बनाए एक घर चांद तारों की ओर
उन गलियों में साथ घूमे खुशियो की ओर-
खूबसूरत चांदनी ने दिल को उजाला इश्क से
तारों की महफिल में मन उछला मगन से महबूब के साथ होने से-
दिल की रिश्ते में हम नहीं हारे
सब कुछ आसपास दिखते हैं प्यारे
झुकना जाना और हँसना सीखा
फिर भी दिल की रास्ता आसान नहीं पाया-
लिखते लिखते तेरा नाम तेरे याद में खो जाती हू
हमारी कहानी लिखने की आशा में
ना जाने कितने पन्ने लिख लेती हू
कहानी पूरी करने से पहले स्याही खत्म हो गयी
मुश्किल से ये तेरे नाम इस पन्नों में छुपा लेता हू-
मोहब्बत की सफर में तुम हमसफर मेरा
चलो खुशियों की मंजिल पहुंचे घटाकर दूरियां तेरा मेरा-
साथ मिलता है अपनों से
प्यार बरसातें है बेहद से
दुःख दर्द पीड़ा में सहारे बनते है
अपनों के साथ हर पल सुहाना बन जाता है-
Living in chaos and confusion
Immersed in fountain of self-doubt
Life challenges in all ways possible, rejuvenate
You turn into powerhouse of confidence and strength.-