मैंने block नहीं किया उसे ,
मैंने बस उसे जाने दिया।💔— % &-
@lekhika_ki_kalamse
तू चाह उसे बेशुमार लेकिन उसे बता मत,
तू इश्क़ कर उस से लेकिन जता मत।💓— % &-
हर वक़्त ख़ुशी तलाशना जरुरी तो नहीं है
किसी को देख के सुकून मिलता है तो वो भी खुश हो जाने से कम नहीं।❤— % &-
हर वक़्त ख़ुशी तलाशना जरुरी तो नहीं है
किसी को देख के सुकून मिलता है तो वो भी खुश हो जाने से कम नहीं।❤— % &-
प्रेम मे पड़े उस प्रेमी से पूछो,
वो अपनी प्रेमिका को एक टक क्यों नहीं देख सकता।❤-
When AP DHILLON said :
"Ishqe de rahaan vich rul ke reh gaye haan,
Lokan dite taane mene hans ke seh gaye haan"..
I felt it from the bottom of my heart..💔-
होने तो दो उन्हें भी थोड़ा तन्हा
फिर देखना
याद उन्हें भी हम बेहिसाब आऐगें।-
जब जहाँ जैसे चाहा, वैसे तेरा जिक्र सुना और किया मैंने,
लेकिन कहीं भी तेरा नाम नहीं लिया मैंने।-
न जाने क्यूँ ,
उसका मुझे एक टक देखते रहना ,
मेरी पलकों को अपने आप झुका देता है।।❤-
"प्रेम ट्राम की तरह है ,
और आकर्षण बुलेट ट्रेन की तरह"!
अर्थात
प्रेम मे सब्र है, ठेराव है , जो प्रतीक्षा करना जनता है
और आकर्षण मे जल्दबाजी है, बेसब्री है, बेचैनी है जो बस छोड़ना जनता है।।❤-