Yaami... ✍   (Yaami...✍)
218 Followers · 211 Following

read more
Joined 28 April 2018


read more
Joined 28 April 2018
20 APR AT 18:28

दूसरो के लिये खुद को
खो देने वाली मैं,
मैंने किसी के अंदर अपने लिए
अपनापन नहीं देखा !

-


17 APR AT 17:18

थक जाते हैं कभी-कभी हम
उनको अपना बनाते-बनाते
उनकी बेरूखी तो देखो
वे कभी हमको अपना बनाते ही नहीं


-


17 APR AT 13:40

कब्र सा है सब्र मेरा
ना जाने कितनी इच्छाएँ दफन है

-


25 JUN 2024 AT 17:40

इस मौसम की बारिश में भीगी - सी हूँ मैं
इस दर्द की चुभन में जिन्दा - सी हूँ मैं
न जाने ये मौसम कब करवट बदलें
इस जिंदगी में घुटन बर्दाश्त करती हूँ मैं

-


25 OCT 2023 AT 19:41

खुश रहने की कोशिश में
मैं क्या से क्या न कर बैठी
सुख को करके त्याग अपने
मैं सबके ताने सुन बैठी
सबको वक्त देते-देते
मैं खुद का वक्त ही भूल बैठी
-yaami✍️



-


16 SEP 2023 AT 11:54

ओज़ोन परत हमारा सुरक्षा कवच है जो सूर्य की हानिकारक किरणों से हमें बचाता है। इसे नष्ट होने से बचाना हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है।

वृक्षारोपण करें, पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक का प्रयोग करें, घर के पिछवाड़े में उद्यान लगायें, अपने वाहन से अत्यधिक धुँए का उत्सर्जन न करें आदि प्रकार से हम ओजोन परत के क्षरण को रोक सकते हैं, यही विश्व #ओजोन_परत_संरक्षण_दिवस मनाने का उद्देश्य है।

#InternationalOzoneDay
#16september

-


23 MAY 2023 AT 9:51

मेरे महादेव 🙏🏻🕉️
तुम बिन ना चलती मेरी दुनिया
तुमसे ही है मेरी दुनिया,

तुम मुझे मिटा दो या सवार दो
बस तेरे हाथों में ही है यह मेरी दुनिया ,

तुम बिन ना जीवन है मेरा
ना तुम बिन कोई सहारा,

तुम बिन ना चलती मेरी सांसे
तुम्हारे बिना ना मेरा कोई गुजारा ,

दुःख की घड़ी में सदा साथ मेरे रहते
कराते अपना एहसास
हर पथ पर साथ में मेरे चलते,

मेरे भोले बाबा🙏🏻🕉️
तुम ही हो मेरी दुनिया
तुमसे ही मेरी दुनिया।
-yaamismiley✍️

-


6 SEP 2022 AT 1:24

जो कुछ मुझमें था
वो सब तो कबका उड़ चला
बस बचा हैं हाड़-माँस का ये पुतला
वो भी कबका हैं मर चुका
-Yaami✍️

-


6 SEP 2022 AT 1:15

कभी-कभी लगता हैं ख़्वाहिशें करना छोड़ दूँ
कभी-कभी लगता हैं बोलना छोड़ दूँ
उनसे पूछकर भी हम क्या ही कर लेंगे
अब तो लगता हैं ज़िन्दगी जीना ही छोड़ दूँ🥹
-yaami✍️

-


31 AUG 2022 AT 5:34

ख़ामोशी और तन्हाई इस दिल की
ना जाने कब ख़त्म होगीं
गम और तूफान हैं इतने भरे कि
न जाने कब इनकी रुख़साई होगी
- Yaami✍️😍

-


Fetching Yaami... ✍ Quotes