Ya Pta   (ya_pta)
258 Followers · 25 Following

read more
Joined 25 December 2017


read more
Joined 25 December 2017
30 JAN AT 11:28

खुदको वापस आने में वक्त लगेगा
पता नहीं वो खोया हुआ सबकुछ , कब मिलेगा?
यूं तो परवाह मुझे भी है लोगों की
पता नहीं वो बेवरवाह का दाग , कब हटेगा?

-


12 OCT 2024 AT 23:50

खुशी अब दबाने लगी हूं
खुद को अब दफनाने लगी हूं
जो कहती थी....
कोई पागल ही होगा, जो मुस्कुराता ना हो
उदासी का वही रंग , अब अपनाने लगी हूं

-


27 MAY 2024 AT 22:52

उम्मीदें अब अफसोस जताती हैं
मुरादें अब खाली हाथ लौट आती हैं
कैसा वक्त है ये मेरा ,
किस्मत की लकीर भी ,अब मुझे आज़माती है
नींद का कुछ ठिकाना कहां??
रातें भी अब मुझे पूरी रात जगाती हैं
सपने धुंधले से हैं , बेजान से कुछ वादे हो गए हैं
मेरी रूह भी अब मुझे अपने आप से भगाती है
जिंदा हूं, चल रही हूं ज़िंदगी की रफ्तार से
ये खुशनुमा ज़िंदगी मुझे क्यों नहीं अपनाती है ???

-


22 MAY 2024 AT 19:00

कभी फुर्सत मिले तो बात करना
बेवजह यूं ही साथ चलना
मौत काफी है ,एक दूसरे से जुदा करने के लिए
अपने दिल को ये बात समझाना
देरी नहीं हुई , अब भी सब वैसा है
अपने रिश्ते को बस यूं समेटना
कभी फुरसत मिले तो बात करना
बेवजह यूं ही साथ चलना।।

-


6 MAY 2024 AT 23:38

बोझ बस्ते का , अब ताउम्र उठाने को तैयार हूं
जिंदगी के फलसफों ने, बचपन की कद्र करना सिखा दी

-


30 APR 2024 AT 19:37

टुकड़ों में इतना बंट गई हूं
कैसे खुदको समेंटू , वो समझ नहीं आ रहा
रास्ते इतने सारे हैं
कौनसी मंजिल चुनूं, वो समझ नहीं आ रहा
खुदको व्यस्त रखते रखते
क्यों खुदसे भाग रहीं हूं, वो समझ नहीं आ रहा
खोखले से दिल में, कुछ अधूरी मोहब्बत अब भी पनप रही है
क्या वो पूरी होगी, बस वो समझ नहीं आ रहा??

-


30 APR 2024 AT 0:20

हवाओं से अब मेरी वार्तालाप नहीं होती
ना जाने क्यों अब ये रात मेरे साथ नहीं सोती
सुबह होने पर शाम का ख्याल आता है
शामें ऐसी जिसमें सुबह का इंतजार सताता है
ना जाने किससे भाग रही हूं मैं
मौसम बदले, दिन बदले , साल गुज़र गए हैं
पूछ रही हूं खुदा तुमसे
मेरा समय क्यों नहीं आता है???
मेरा समय क्यों नहीं आता है???

-


23 APR 2024 AT 1:15

कुछ अश्क आंखों में, खुदसे भागने के ना जाने कितने तरीके
कितने रंग दुनिया में, मेरी धुंधली सी ज़िंदगी में सब रंग फीके
तेरी यादों के सागर में, गोते खाते मेरे सलीके
जब तू ही नहीं मेरे पास , तो क्या करूं मैं जी के

-


27 MAR 2024 AT 22:52

ना कोई आएगा फिर तुम्हारे दर पर
प्यार जताने ,तुम्हे समझाने,
या रूठे हुए तुम्हारे नैन को मनाने
अब नहीं हूं मैं इस दुनिया का हिस्सा
हमारी कहानी भी बन के रह गई है
"एक अधूरा किस्सा"

-


27 MAR 2024 AT 20:32

दिल निराश सा हो गया है इस ख्याल से,
कुछ ख्वाब हैं ,
जो रात भर सोने नहीं देते
और
कुछ जिम्मेदारियां हैं,
जो रात भर जगाए रखती हैं

-


Fetching Ya Pta Quotes