थोड़ा दूर मुझसे तू जा चुका थोड़ा और बाकी है
अब और दूर जाना नहीं तू ज़िन्दगी का साथी है
यूं तो किया है तूने मुझे रुसवा दुनिया के आगे है
भुलाया पहले भी तुझे इस बार की भी माफी है
अगर रोके न कदम तूने अपने इतने कहने बाद भी
कोसेंगे अपनी किस्मत जो तेरे आगे फूट जाती है
रहती है बड़ी परेशान ये बेकरार हो जाती है
तेरा नाम आए जब लब पे मेरी रूह चैन पाती है
याद आती है जब तेरी नहीं खुदको संभाल पाता हूं
एहसान इन हवाओं का तेरी खुशबू मुझ तक ये लाती है
अगर है इतना ही मुश्किल तेरा लौट कर के आना
तू रखना खुद में मुझे ज़िंदा मेरे लिए इतना ही काफी है...
BADANAM SHAYAR-
My Instagram
I'd BrōkēñShāyār rakesh 2nd I'd rakesh yadav fitness
Gym is my gf
Bod... read more
ज़िन्दगी की सलवटों को
एक ओर मौका देंगे सुलझ जाने का
आ गया हैं वक़्त
जय श्री राम गुनगुनाने का...-
शिक़ायत को ज़माने हो चुके हैं
गिले शिक़वे फ़साने हो चुके हैं
न कहना हम दीवाने हो चुके हैं
यक़ीक़न अब सयाने हो चुके हैं
शिक़ायत का नहीं है हक़ हमारा
ये रिश्ते तो बेगाने हो चुके हैं
नए तुमने बनाए दोस्त अपने
तो क्या हम पुराने हो चुके हैं
तेरी यादें बनी जागीर मेरी
तेरे ख़त अब ख़ज़ाने हो चुके हैं
सितम की इन्तेहाँ न पूछो हमसे
बहुत उनके बहाने हो चुके हैं
जो कल तक थे महफिलो में मेरी
वो आज .... हो चुके हैं...-
नहीं है वक़्त ख़यालों में तुझको आने का
वही है रास्ता पुराना तेरा बहाने का
कबूतरों ने दिया छोड़ छत पे आना अब
न ख़त का दौर न ही रूठने मनाने का
चराग आख़री हद तक जला ये कहते हुए
नहीं है फ़ायदा कुछ भी बदन जलाने का
अल्फाज के शेर ये आपस में बात करते हैं
किसी के पास नहीं वक़्त है सुनाने का
"Rakesh" दिल ने कहा हमारे सँभलते हुए
नहीं है ग़म हमें भी तुझको अब गँवाने का ...
_Rakesh fitness
-
मैं तुम कहूं वो आप कहें
मैं राधे राधे कहूं वो आदाब कहें
मैं उसके खातिर कोई शेर कहूं
वो नजरे झुका के इरसाद कहें...-
फिर लिखेंगे नये सिरे से कहानी अपनी
ये बर्बादियों का दौर है खत्म हो जाने दो...-
वो क्या समझेगी
मोहब्बत किसी लड़के की
जो उनके झूट का यकीन भी
मन सच्चे से करे
वो जो लड़कियां कहती है ना
सारे लड़के ऐसे ही होते है
मैं कहता हूं
वो अपने लड़के की
परवरिश अच्छे से करे...-
दुनिया मे तेरे इश्क की चर्चा ना करेगे
मर जाएको तुम्हे रूसवा ना करेगे
तुझको अगर गुस्ताक निगाहों से गिला है
अरे जा
तुझे दूर से भी देखा या करेंगे....-
बंसी सब सुर त्यागे है
एक ही सुर में बाजे है
हाल ना पूछो मोहन का
बस सब कुछ राधे राधे है...-
एक पवित्र महिला
सौ योगियों से बेहतर है
महिलाओं में भगवान से
प्रेम करने की प्रवृत्ति अधिक होती है...
_Radhe Radhe-