खो गए हैं खुद में ही तन्हा हो गए है
सूखती हुई दर्द की स्याही के संग
हम खुद से भी रुसवा हो गए हैं
उसके निसा मिटाते मिटाते
हम खुद के ही नक़्श खो रहे हैं-
꧁༒•Saนrabђ•༒ 🎭
(Saurabh Verma)
850 Followers 0 Following
Uttar Pradesh
Joined 29 May 2019
1 NOV 2021 AT 18:41
20 JUN 2021 AT 20:13
तुम्हारे बगैर जो जिंदगी जी लिए
तो क्या ही जिये तुम्हारे बगैर जिंदगी-
17 JUN 2021 AT 13:04
रिश्ते बस अपनों से हो, ये जरूरी नहीं
रिश्तों में अपनापन हो, ये बहुत जरूरी है-
17 JUN 2021 AT 6:50
सर को चूम के जो प्यार जताती हो ना तुम ।
कसम से ताउम्र के लिए अपना बनाती हो तुम ।-
13 JUN 2021 AT 11:40
Tumhare hiss'se mein aaye hum
Yeh alag baat,tumhe kabhi qadar na ho ski-
27 MAY 2021 AT 19:38
Sukoon gawa kar sukoon ki talash karte karte
Sukoon nilaam ho gaya hamara-
26 MAY 2021 AT 18:23
नज़रें मिलाती है मगर मुलाकात नहीं करती
करीब तो आती है मगर मुझसे बात नहीं करती-
24 MAY 2021 AT 11:29
जिसने तुम्हारी खातिर अपनी मां को छोड़ दिया
वो तुमसे क्या ही और कब तक प्यार करेगा..-