Intention justify your destination
-
Miracle happen when you believe
मेरी उंगलियां अब केवल कोरे कागजों पे फिरा करती है
कलम ने भी दम तोड़ दिया खुद को बयां करते करते ।।-
गुजरते वक्त और बढ़ती उम्र के साथ
इतना तो समझ आ गया है
ये दुनिया ही छलावा है ।-
ए खुदा तेरी चाहत ने मुझे
किसी और का होने ही नही दिया
तेरे इश्क का रंग मुझपे ऐसा चढ़ा
तेरा हर रंग पक्का बाकी सब कच्चा।-
एक मेरे शिव बाबा दूसरा ना कोई
सुख शांति प्रेम खुशी पवित्रता का वो सागर
मैं आत्मा उसमे गोता लगा संपूर्णता को प्रदान हुई ।
-
मेरे हिस्से की तो मौत भी बेवफा निकली यारो
अब जिंदगी से वफा की उम्मीद क्या करना ।।
-
Accepted myself as I'm
Don't need certificate from anyone
Good or bad whosoever
I'm accepted as I'm ...
-
रंग चढ़ा मुझपे शिव के प्यार का
हुई मैं बावरी
तन मन हार गई
शिव की होकर शिव में खोकर शिव को मैं समर्पण ।।-
शिव बाबा तुझमें खोकर मैने खुद को पा लिया
तेरा होकर सब कुछ पा लिया
हर सांसों में अब तू ही
तेरे बिन कुछ नही ना धूप ना छाया ।।-