खाली जगहें,
खाली नहीं रहतीं कभी,
तुम गए,
तुम्हारी जगह अब दूसरा...!!!-
X.RAJEEV MISHRA
(FROM ERROR TO ERROR)
1.1k Followers · 24 Following
जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करो...!!
परखने का नहीं...
( हीरे की खदान का कोयल... read more
परखने का नहीं...
( हीरे की खदान का कोयल... read more
Joined 19 June 2018
YESTERDAY AT 14:49
14 JUL AT 22:25
जो खोना था खो दिया….अब,
किस स्पर्श को प्रेम माने और किसे भुला दे।..!
-
10 JUL AT 12:10
तुम अखबार ही रहो,
वरना मोटी मोटी किताबों,
अलमारी की शोभा बढ़ाती हैं..!!-
30 JUN AT 11:30
"मैं तुझे खोकर भी खुश हूँ… क्योंकि इस बार तू टूटी नहीं,
प्यार सिर्फ़ बाँटना नहीं होता…
कभी-कभी छोड़ना भी प्यार होता है — ताकि कोई भी अधूरा ना रहे।..!!!
-
26 JUN AT 22:35
जब आप जीवन की प्रथम दिन प्रथम युद्ध नही हारे तो आज भी हार मत मानिये !
-
24 JUN AT 21:50
जब सांसे मेरी मर्जी से नहीं चलती है,
तो कर्म मेरी मर्जी से कैसे चलेगी..???-
21 JUN AT 11:06
हमारे अंदर चलने वाली सांसे हमारी नहीं है! तो फिर बाहर के दुख को अपना कैसे माने...??
-