【𝕎𝕣𝕚𝕥𝕥𝕖r 𝕋𝕒𝕟u(ţάήίчά】   (✌️✍❦𝐓𝐚𝐧𝐢𝐲𝐚❦✍✌)
305 Followers · 28 Following

read more
Joined 31 May 2020


read more
Joined 31 May 2020

😩😭😭😭😩
Miss u badepapa

-



तूफानों से डर नहीं लगता,उनसे ही आगे बढ़ी हूँ ,
कश्ती हूँ छोटी सी,पर जहाज़ के सामने खड़ी हूँ।

-



वही हो गया।
अंजाने में तुमसे
प्यार हो गया।
ये दिल अंजाने में
तुमको दे दिया,
अपने ख्वाबों में तुमको
सपने में खो दिया।

-



नाराज था दिल,खामोश थे हम...
बेहाल थे उस पल,
जिस पल बदले थे तुम...
हर पल बस मुझे तुम्ही का एहसास होता है,
क्या तुम्हें भी मेरी एहसास होता है??

-



Happy birthday dear Mahi ji😊😍🤗

-



तो तम्हें मैं अपना बना देती,
और जीवन का हर आनंद तुम्हें सोंप देती ।
तुम्हारे हर बातों को मानती,
और तुम्हारे साथ चल देती।
क्या सही था,क्या गलत था
ये मैं बताकर खुदको साबित कर देती।
तुम्हारी कसम,तुम्हारी बात मानती
और तम्हें बहुत प्यार दे देती।

-



एक एहसास दे जाती है
कभी अच्छा तो कभी बुरा
शिक्षा दे जाती है ।
चीजों का है महत्व बताती
हमें ज्ञान दे जाती है ।

-



करती थी उनको,
और वह भी देखा करते थे मुझको ।
आंखों मे आंखें डालकर
बता नहीं पाते थे कभी भी,
पर दोनो के अन्दर एक दुसरे के लिए
जगह बनी हुई थी।
वो हमे अपना मानने लगे थे,
हम उन्हे अपना बनाने में लगे थे।
कुदरत को भी झुकना पड़ा
हमारे ये प्यार के सामने,
और दोनो को एक करना पड़ा।

-




प्रकृति हमें बहुत कुछ कहता है,
पर हम सुनने को तैयार ही नहीं है।
कहते हैं, उनमें जान नहीं होती है,
पर मैंने अक्सर उनको बातें करते देखा है।
माना कि चुप रहते हैं,
पर तुम्हें एहसास जरूर कराते हैं।
वह कहते होंगे हमें दूषित मत करो,
पर हम हैं की उनको समझते तक नहीं है।
प्रकृति क्या कुछ नहीं दिया हमको,
पर हम है की उसको धन्यवाद देने की जगह
उसके सौंदर्य को खराब कर देते हैं।
-Taniya✍️✌️

-


Fetching 【𝕎𝕣𝕚𝕥𝕥𝕖r 𝕋𝕒𝕟u(ţάήίчά】 Quotes