Nothing is permanent in this world,
neither you nor this world💔
-
... going to sleep, with the hopes.
and will wake up, with the Dreams.
-
Days are passing like minutes.
Everyday goals are like too far to reach.
Every night, I sleep with millions of hope for the next day.
and I wake up with thousands of dreams shining in my eyes.
but at the end, everything remain the same
again the same hope, same dream and same day.
...on the way to change.
-
देखो रात बस बीतने वाली है,
सुबह उठना तो मजबूत बन कर उठना,
भले ही अगली रात दोबारा टूट जाना।।-
हां, कहानी नहीं,
बस एक किस्सा थे तुम।
मेरी ज़िंदगी तो नहीं,
बस मेरी ज़िन्दगी का
बहुत ज़रूरी हिस्सा थे तुम।।
-
वो एक बूंद आंसू
जो टिका रहता है, मेरी आंखो में
सैलाब बनकर
वो इंतज़ार करता है
बांध टूटने का,
मेरे मन का बांध
जो बहुत मजबूत है
बहुत ज्यादा
अगर वो बांध टूट गया
आंखो से मोती छूट गया
तो बहुत बाढ़ आ जाएगा
शायद जिसमें सब डूब जाएगा
।।
-
With age I have lost the ship of
friendship in my friendship.
-
ढूंढ लिया, सब खोज लिया
फिर प्यार मिला, परिवार मिला,
जब यार मिला, संसार मिला,
फिर मिला मोह, मतलब मिला,...
फिर मिला सच संसार का
की जग में अपना कौन!!
इस जग में अपना कौंन??
-