Writer.yogi   (Yogi_मनीष ✨)
19 Followers · 7 Following

1% शायर 99% दीवाना
Joined 26 April 2020


1% शायर 99% दीवाना
Joined 26 April 2020
19 APR 2024 AT 8:38

पिछले तीन - चार वर्षो से में भी
तुम्हारा दिल जीतने के लिये
दिन - रात संघर्ष कर रहा हूं,
तुम भी अपना हाथ मेरे सीने पर रखकर
मेरे दिल का बटन दबा दो..
और मुझे इक तरफा जीत दिला दो..

-


15 APR 2024 AT 9:04

मैं तब तक किसी से रिश्ता नहीं तोड़ता..
जब तक कि उसके बचने कि आखिरी कोशिश बची हो...
क्योंकि मैं खुद को जानता हूँ..
मेरे good bye का मतलब है..
पुष्पांजलि 🌹

-


15 SEP 2023 AT 17:46

रहेंगे तेरे क़दमों में, उम्र भर, उम्र भर
निहारेगें तेरी छवि, उम्र भर, उम्र भर
ख़ुशी हैं कोई मेरा है, और वो तु हैं माँ
करेंगे तेरी इबादत, उम्र भर, उम्र भर

-


9 SEP 2023 AT 19:17

तुझसे बिछड़ने का गम, कोई मुझसे पूछे
तेरे बगैर कितना तन्हा हूँ, कोई मुझसे पूछे
तेरी याद, जेसे सीने में कोई तीर चुभा हो
मेरा फिर भी मुस्कुराना, कोई मुझसे पूछे



-


28 AUG 2023 AT 17:12

ना जाने क्यूँ, आज हम तुम्हारे लिए,
इतना तरसे..
आज तुम याद नहीं आये, आज तुम,
आँखों से बरसे..

-


28 AUG 2023 AT 10:08

कुछ दिनों से, तुम्हें भुलाने कि कोशिश,
जारी थी
खुदा का शुक्र है, वो कोशिश आज,
नाकाम हो गयी

-


25 AUG 2023 AT 16:32

मैं भी मारा जाता, उनकी तरह
जो हालात से हारकर, मरे है
ये तो अच्छा हुआ, मैंने वक्त रहते
वक़्त को पीछे छोड़ दिया

-


21 AUG 2023 AT 17:21

वो जो एक बात, जो मुझे तुमसे कहनी थी..
वो बात अब शायरी में, हर एक से कहता हूं मैं..

-


20 AUG 2023 AT 19:44

ये मेरे दिल में कोन है, तु हैं कि कोई और है..
अगर तु हैं तो, यूँ ही मत छोड़ मुझे..
तेरे इश्क में मुझे पागल कर, मुझे तबाह कर..
मेरे सीने कि धड़कन बढ़ा..
मुझे दुनिया से जुदा कर,
मुझे खुदा से जुदा कर..
मुझे काफिर बना..
मुझे तेरे दुःख से गुजार..
मेरे दिल, ज़हनो - रूह में असर कर..
अगर तु हैं तो मुझे पागल कर, तबाह कर..

-


12 AUG 2023 AT 20:30

तुम्हारी ☺️

-


Fetching Writer.yogi Quotes