मेरी लिखावट की बस इतनी सी ख्वाइश है,
मैं कुछ ऐसा लिखूं कि छू जाए आपकी रूह ।-
Entrepreneur
Survivor | Fighter | Photography | DreamCaser | Believer | Traveler |w... read more
तुम हो कौन ये बात दुनिया को वक्त बताएगा, वक्त पर छोड़ दो आज का तमाशा कल वक्त तमाशा का रूप बदल देगा, मत उलझो किसी से नोकझोंक में लोग यूं ही उलझाए रखेंगे तुम्हें अपने उलझन में, माना कि समय खराब है मगर ये वक्त है बदलता जरूर है,
कह लेने दो उन्हें आज उनका वक्त है,
कल तुम्हारा होगा ये वक्त उनको बता देगा !-
याद रखना बड़ा वो नहीं है जिसकी घड़ी महंगा हो,
बड़ा वो नहीं है जिसका घर बड़ा है, बड़ा वो नहीं है जिसका मोबाइल महंगा है, बड़ा वो नहीं है जिसका पहनावा कीमती है, बल्कि बड़ा वो है जिसके पास बैठने वाले को खुद छोटा महसूस नहीं हो,
वो बड़ा है !-
एक महासागर में एक छोटी सी नौका तब तक नहीं डूब सकती जब तक महासागर का जल उसमें भर नहीं जाता, ठीक उसी प्रकार हमारे बाहर कितना भी दोष क्यों ना हो हम नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से घिरे ही क्यों न हो जब तक हम उनके दोष और उनकी नकारात्मकता को अपने अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे तब तक हमें कोई डुबा नही सकता !
-
आप कितने भी अच्छे इंसान हो आपने कितनी भी भलाईया किए हो अपनों के लिए फिर भी आप किसी ना किसी के कहानी में बुरे होंगे, क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार आपके बारे में सोचते हैं !
-
खुद की गलतियों पर इतरा कर जो सच्चे इंसान को बदनाम करने चले हैं, वो मूर्ख हैं जो ईश्वर को नकारने चले हैं !
-
कर हर जुल्म खुद को निर्दोष बता रहे हैं, ये इंसान ही हैं जो गलत हो सही बता रहे हैं !
-
खुद की कमियां छोड़ लोग दूसरों की कमियां ढूंढने चले हैं,
वाह रे इंसान छोटे बड़ों को झुकाने चले है !-
कलयुग का प्रभाव :-
वो हर गलत इंसान खुद को सही समझता है जो सच में गलत सोच रखता है, और वो हर इंसान गलत करार दिया जाता है जो हमेशा दूसरों की भलाई के लिए सोचता है !-
भगवान लेते हैं परीक्षा परिस्थितियों के माध्यम से और तुम्हारी परिस्थितियां बनती है तुम्हारे कर्म के माध्यम से जिसमें तुम्हारा किताबी ज्ञान नहीं आत्म ज्ञान एवं धार्मिक ज्ञान सहायता करता है !
-