..........
-
born on 17 aug
✍️ Writer
Black🖤 lover
Tea lover
Chocolate lover
Books love... read more
मैं उस शीशे के गिलास जैसा हूं,
जिसमे हर कोई मदिरा पान करता है!...
तुम उस मिट्टी के कुल्हड़ जैसी हो,
जो किसी एक के होंठो से लगकर टूट जाओगी!...-
फिर वही चांद, फिर वही तारे चाहिए,
हमको भी आसमान में सितारे चाहिए।
गलतफहमी रही कि उनको मोहब्बत है हमसे,
सच ये है कि हमको भी मोहब्बत चाहिए।
मधु के छत्ते में लगी शहद सी है वो ,
हमको भी उसके होंठो की मिठास चाहिए।
उम्र गुजर रही है तन्हा तन्हा हमारी,
हमको उससे जीवन भर का साथ चाहिए।-
तलब ऐसी की सांसों में समा लू तुझे…!
किस्मत ऐसी की देखने को भी मोहताज हूं…!-
ये हिम्मत कहा मिलती है यार !…
मुझे भी चाहिए, किसी को सच बताना है
की तुम्हे टूटकर चाहते है हम!!-
अजीब सी ख्वाहिश उठी दिल में इस बार !…
कोई मुझे टूटकर चाहे और मै बेवफा निकलूं !!-
इतना न संवारा करो खुद को,
इन आशिकों के दिल में बवाल होगा!!…
जो मिला ली मैंने तुमसे नजर,
तो तुम्हारी आंखो पर सवाल होगा!!…-
कितने मर मिटे होंगे इस हुस्न पर तेरे!
और हम है की तुझे बस अपना मानते है!!…-
कोई ओर अब मुझे पसंद नहीं ।
बस अब तुमसे मुझे प्यार हो गया।।
समझो ना यार मोहब्बत है तुमसे ।
और तुम कहते हो कि बेकार हो गया।।-