बड़ी बड़ी मुश्किलें भी आसानी से हल हो
जाएगी, रहेगी मुस्कुराहट अगर चेहरे पर तुम्हारे
तो तकलीफे भी तुमसे नजरे चुराएंगी।-
इश्क़ अधूरा ही सही है तो सही अक्सर मुक्कमल होने के बाद इश्क़ भुला दिए जाते है।
-
गलतियाँ सबसे होती है पर गलत कोई नही होता सब सोच और नजरिये का अंतर है वरना किसी का दिल दुखाना कोई नही चाहता
-
जिंदगी में किताबो की नही
बस एक ठोकर की जरूरत होती है
कुछ नया सीखने के लिए।-
मेरी जिंदगी के किताब का हर पन्ना बस तुमसे ही जुड़ा है। तुम साथ रहो या ना रहो, मेरा हर दिन बस तुमसे ही शुरू होगा और तुमपे ही खत्म।
-
कुछ पल खुद के लिए भी निकाल लिया करो क्योंकि वक्त बीत जाने के बाद वक्त की एहमियत का एहसास तो हर किसी को होता है पर वक्त रहते अपनी गलतियों का एहसास बहुत कम लोगो को होता है
-
Life is collection of happiness
and sadness and both of
collections come in your
life together so injoy your
every moment because every
moment is precious-
जिंदगी से बस एक ही चीज समझा मैने की जिंदगी को समझना बहुत मुश्किल है
-