दिवाली पर्व की बहुत सारी शुभकामनायें
आपको और आपके पूरे परिवार को
ईश्वर से प्रार्थना कर्ता हूँ
आप सभी स्वस्थ रहें
खुश रहें मस्त रहें
अपने जीवन में पुण्य को बढ़ाते रहें
धार्मिक कार्यों में अधिकाधिक सहयोगी बने
और हमेशा ईश्वर से जुड़े रहें
- जो उसका हाथ थामता है प्रभु उसे अवश्य तारता है -
-
और हद में अपनी मैं हमेशा रहता हूं।
अब कोई पूछे मुझसे उसके बारे में अगर
तो बदल देते हैं टॉपिक"छोड़ यार"कहकर 🙏
-
बर्बाद हूँ तो सिर्फ इश्क में
बाकी
जिंदगी में तो बढ़ ही रहा हूँ मैं-
अब मिटा करके यादों को उसकी अपने दिलों दिमाग से
अब रखेंगे मतलब
एक तो अपने काम से और दूजा अपने राम से ❤🙏-
धन्यवाद आप सभी का
जिन्होंने अपने व्यस्त जीवन में
कुछ समय मुझे मेरे जन्मदिन पर
आशीष देने हेतु निकाला
प्रभु श्री राम आप सभी को स्वस्थ एवं खुश रखे
ऐसी प्रभु से कामना करता हूँ - जय श्री राम🙏-
जिसने सहारा दिया हो तुम्हें
तुम्हारे बुरे वक़्त में
याद रखना सहारा देना है तुम्हें
बुरे वक़्त में उसके🙏-
नहीं है तुम्हारे शिवाय कोई और पसंद
अब क्यों क्या कैसे इनमे से किसी सवाल का
कोई जवाब नहीं है मेरे पास 💔💔💔🙏-
कम से कम तुम तो ध्यान दो अपना करियर बनाने में
मैं कर चुका हूँ बर्बाद करियर अपना तुम्हें पाने में 💔😑-
मेरे बस में होता अगर
मेरे हक की सारी खुशियां दे देता उसे
उसके हक के सारे ग़म लेकर 😑-