Nind aankho me nahi hai
iska malal nahi hai shayar..
Ye tu Chand shabd likhne laga hai
tera kamal nahi hai shayar..
Aur aur ye Jo tu pooch Raha hai
koi sawal nahi hai shayar....
Aur ye Jo main bata Raha hu
ye Mera haal nahi hai shayar....-
Janan hansna tha wahan ro aaye tum...
IG/writer_ar_o... read more
मैं चाहता नहीं हूं ज्यादा कुछ, मगर इतना की...
मैं कमाऊं पैसे संवर जाए, मेरा घर इतना की...
ना कमा पाए मजदूर मेरे घर से, है हुनर इतना की...
सबको उतना मिल के रहता है होता है मुकद्दर जितना की..-
तुम ही मालिक हो अब मेरे इश्क व जज़्बात के
रास्ते तुमसे होकर गुजरते हैं मेरे दिन रात के।
तुम जो नहीं पास तो बड़ी दुश्वार हैं लम्हात
दिल में आरज़ू उमड़ रही है तेरी मुलाकात के।-
ईश्क में लोग बेवकूफियां भी कमल की करते है,
ये उनके लिए मरते हैं जो इन पर नहीं मरते।😂😂-
Musarrat ke lamhat
Kahan kho aaye tum..
Jahan hansna tha
wahan ro aaye tum...-
मेरा रक्त निचोड़ कर वो(EX) गुलाल बनाएगी
चांद की चांदनी चुराकर अपना हिलाल बनाएगी
और मैं वाकिफ हूं उसकी अंदाज़ ए कारीगरी से
देखना मुझे तोड़कर वो फिरसे कमाल बनाएगी।— % &-
मैं कहता भी था कि तेरी मोहब्बत में मरूंगा
तुमने मोहब्बत करके अच्छा न किया,,,,,,।
और ये सांसें रुकी भी तो तेरी याद में
हिचकियों ने सम्हलने का मौका न दिया,,,,।-
तेरा होना न होना अब मेरे किसी काम का नही
के तुम पास हो कर भी पास नहीं होते अब😭-
मुझसे मेरी wafa के सबूत मांगते हैं वो
अब उन्हें kon samjhaye कि दिसम्बर की ठंड भी उनकी यादों के सहारे kat रही है-
जब जब कम्बल सरकता तुम्हारी याद आती है
जब जब तुम्हारी याद आती है मेरी जान जाती है
न शायरी हुई मुझसे न नींद आई रात भर
तेरे बगैर दिसंबर की ठंडी रातें बहुत सताती हैं-