writer Aj   (Writer ajay khatri)
111 Followers · 55 Following

Writer
Joined 1 November 2019


Writer
Joined 1 November 2019
15 DEC 2019 AT 9:35

आज कल यारो प्यार में भी व्यापार का मिश्रण होने लगा है

-


5 JAN 2022 AT 22:02

प्यार की नुमाइश मत कर
तू भी ठुकराया जाएगा
कंधे पर सर रख कर वो सोयेंगें
लेकिन बाद में वो कंधा
किसी और का हो जयगा

-


17 OCT 2021 AT 11:29

तेरे और मेरे मतलब मे,
सिर्फ एक फर्क है....
तुझे मतलब है मुझसे,
इसलिए प्यार है....
और,
मुझे प्यार है तुझसे,
इसलिए मतलब है...

-


26 SEP 2021 AT 21:54

बोझ तेरी यादों का...
और सुकून,
रोती हुई रातों का...
✍✍

-


25 SEP 2021 AT 20:07

बाते तेरी अपनों जैसी थी...
साथ तेरा निकला पराया....
दो पल की खुशी के बदले में,
जिंदगी भर रोने का कर्ज चढ़ाया.....
💔🥺😢💔

-


24 SEP 2021 AT 18:24

समझने वाले तो बहुत मिले है जिंदगी में....
कमी तो बस,
समझ के साथ निभाने  वालो की.....

-


24 SEP 2021 AT 18:22

तेरी चाहत ने इस कदर जकड़ा हुआ है मुझे की,
किसी और की बाहों मे जाना मुझे मुनासिब नहीं लगता....

-


24 SEP 2021 AT 18:21

चाहतों और यादों मे उनकी....
खुद को अनसुना कर दिया है....
इश्क की नगरी मे जब कदम रखा हमने तो जनाब,
रोना शुरू  और हसना बंद कर दिया है ....

-


24 SEP 2021 AT 18:19

जिन्दगी से हारने लगा था मैं....
लेकिन एक शख्स ऐसा आया और गया कि,
जिन्दगी से अब लड़ने लगा हूं...

-


23 SEP 2021 AT 20:39

बीती बातें याद आती है
तेरे जाने की दास्ता रोज सताती है
खुद को लाख रोकू रोने से
लेकिन मेरी हर कोशिश बेकार जाती है

-


Fetching writer Aj Quotes