मुझे लगता है मे जिंदगीभर अकेले भी रहूं तो भी ये अकेलेपन का ऐहसास मुझे नही होगा
क्योंकि कई अनाथ आश्रमों में जो बच्चें है वे सब मेरे बच्चें है
कई लोगों के मां बाप जो वृध्दाश्रम में है वे सब माँ बाप मेरे है
जो जरूरतमंद औरते है वे सब मेरी बहनें है
और मेरे घरवाले, मेरा काम और ये प्यारासी Yq family यही प्यारीसी दुनिया है मेरी
— % &-
असिमित विस्तार हूँ, एक सुंदर सी... read more
एक माँ का प्यार इस दुनिया से भी बड़ा होता है
एक स्त्री का अपमान अपने माँ के अपमान समान होता है
— % &-
हमें ये खयाल आता है
इस दुनिया में कोई भी इंसान कितना भी बुद्धिमान क्यों ना हो
वे इंसान कितना भी अंहकारी क्यो ना हो
खुद को ही महान क्यों ना समझे
एक दिन तो हर किसी को इसी मीठीं मे ही मिलना है
इसिलिये रिश्ते तोडने नहीं जोडने अच्छे लगते हैं— % &-
ले चलतीं है हमारे अतीत मे
जिंदगी मे अच्छे बुरे बातों को याद करते है
तो हम कुछ वक़्त के लिये अब भी मुस्कुराते है
अजीब होतीं है जिंदगी
पल मे हसाती है और पल मे ही रूलाती है
ये जिंदगी हमें हमारा हाथ थामे हुये
एक दिन हमारे जिंदगी के आखिरी पन्ने से मौत से मिलवा ही देतीं है— % &-
बोहोत से लोग है इस दुनिया मे जनाब
प्यार तो करते है पर निभाना नही जानते
क्योंकि कुछ लोगों को आदत होतीं है
बारबार नयी नयी चीजों को लाने की
फिर वे कुछ भी हो... अजीबोगरीब है ये आदतें
मेने इस दुनिया को समझने की PhD की है सच्च मे 🤭— % &-
इस दुनिया मे
कुछ सच्चा मिले इस दिल को तो ही
हमारा दिल उसमे खो जायेगा— % &-
हम कभी दिल नहीं रखते
बस हम लिख ही देते है
क्योंकि हम हमारे दिल में कोई बोझ नही रखते
सच्च कहें तो हमें ये दुनिया अलग लगतीं है
इस दुनिया मे प्यार के नाम पे सब कुछ हो जाता है
और फिर break up हो जाता है
ये कैसा प्यार है
प्यार इस चीज़ को ही इस दुनिया ने मजाक बना दिया है
समझना बोहोत मुश्किल है यार
इस दुनिया में लोग प्यार के नाम पे time pass करते है
और उसे प्यार का नाम देते है— % &-
जो दिल में दफन कर दे
वे लेखक या कवि नहीं हो सकता
वे एक झूठा इंसान ही हो सकता है— % &-